'यह निचले स्तर की राजनीति', BSF पर घुसपैठ कराने के ममता बनर्जी के आरोप पर शुभेंदु अधिकारी
- शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं। मगर, इसमें सुरक्षा बलों को घसीटना, उनका अपमान करना गलत है।’
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रविवार को जमकर निशाना साधा। बांग्लादेश से घुसपैठ के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) को जिम्मेदार ठहराने वाले ममता के बयान की उन्होंने आलोचना की। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता निचले स्तर की राजनीति कर रही हैं। अधिकारी ने सीएम की टिप्पणी को सुरक्षा बलों का अपमान बताया। शुभेंद ने पत्र में लिखा, 'बहादुर सैनिक देश की सेवा करते हैं, सरकार की नहीं। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में हो रही घुसपैठ के लिए आपने जिस तरह से सैनिकों को दोषी ठहराया, उससे आपकी राजनीति के निम्नतम स्तर का पता चलता है।'
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं। मगर, इसमें सुरक्षा बलों को घसीटना, उनका अपमान करना गलत है। अपनी विफलताओं का दोष जवानों पर मढ़ना घटिया राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। यह सीएपीएफएस के 75,000 कर्मियों, बंगाल में 33,000 बीएसएफ कर्मियों और देश के सभी सैनिकों का अपमान है।' बता दें कि सीएम ममता ने बीएसएफ पर राज्य को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार के ब्लूप्रिंट के तहत बांग्लादेश से घुसपैठ कराने का आरोप लगाया था। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह देश की सीमा की पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा करता है।
'BSF पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का भी आरोप'
राज्य सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता बनर्जी ने बीएसएफ पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रहा है। यह राज्य को अस्थिर करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है। इसमें केंद्र सरकार की गहरी साजिश शामिल है।' उन्होंने कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे केंद्र का ब्लूप्रिंट नजर आ रहा है। गुंडे भारत में घुस रहे हैं। मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं। पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस बात पर जोर दिया कि सीमा सुरक्षा राज्य की जिम्मेदारी नहीं है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)