Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck in Space Break Silence Says To be Honest I Will Say

कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो...

  • इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने बताया कि स्टारलाइनर को धरती पर लाने के लिए जिम्मेदार बड़ी टीम को लेकर वह काफी खुश हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:25 PM
share Share

Sunita Williams News: नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर जवाब दिया। सुनीता ने पिछले दिनों अंतरिक्ष से बोइंग स्टारलाइनर के धरती पर सुरक्षित लैंड करने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने लैंडिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं कि बिना किसी दिक्कत के वह सुरक्षित लैंड कर गया। सुनीता और विल्मोर जून के पहले हफ्ते में स्टारलाइनर के जरिए अंतरिक्ष में पहुंचे थे, लेकिन फिर तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों अंतरिक्ष में ही 'फंसे' रह गए। अब दोनों की वापसी अगले साल फरवरी में होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विल्मोर ने कहा कि उन्होंने सबक सीखे हैं, जिसका वे आने वाले समय में पालन करेंगे।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने बताया कि स्टारलाइनर को धरती पर लाने के लिए जिम्मेदार बड़ी टीम से उत्साहित और गौरवान्वित थी। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं कि यह बिना किसी समस्या के घर पहुंच गया। यह राहत की एक बड़ी भावना थी, और हम अंतरिक्ष यान को घर लाने और रेगिस्तान में इसे ठीक से उतारने के लिए अपनी बड़ी टीम से वास्तव में उत्साहित और गौरवान्वित थे।''

सुनीता के साथ अंतरिक्ष में रह रहे बुच विल्मोर ने कहा कि उन्होंने सबक सीखे हैं और आगे ऐसा ना हो इस पर आपस में चर्चा करेंगे। बुच ने यह भी सुनिश्चित किया कि जो जरूरी होगा, वह बदलाव किया जाएगा। बोइंग और पूरी टीम उन बदलावों को करने के लिए प्रतिबद्ध है। बुच विल्मोर ने कहा, ''हमने सबक सीखे हैं, जिनका हम पालन करेंगे। हम चर्चा करेंगे। हम उन चर्चाओं में शामिल होंगे और जिन चीजों को बदलने की जरूरत है, वे बदली जाएंगी। जब आपके पास हमारे जैसे मुद्दे होते हैं, तो कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है। बोइंग इसके साथ है। हम सभी इसके साथ हैं।''

सुनीता विलियम्स ने कहा कि हम यहां आने और यहां मौजूद क्रू का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं। हम अभियान 71 का हिस्सा रहे हैं। वे बहुत अच्छे लोग हैं और हमने बस इसमें शामिल होने और जो कुछ भी कर सकते हैं, करने की कोशिश की है। हम निक और एलेक्स के अभियान 72 के हिस्से के रूप में वहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने आगे कहा, ''जब बुच और मैं इस उड़ान की तैयारी कर रहे थे, तो हमने परीक्षण उड़ान के बारे में बात की और यह जानते हुए कि यह आठ दिनों के लिए निर्धारित है, ऐसी अन्य चीजें भी हो सकती हैं जो हमें यहां थोड़े और समय तक रोक सकती हैं, हम न केवल स्टारलाइनर बल्कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए भी कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हम दोनों पहले भी यहां आ चुके हैं, इसलिए हमें थोड़ा बहुत अनुभव है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें