Hindi Newsदेश न्यूज़student found dead in hostel Indian Institute of Technology IIT Guwahati

गुवाहाटी के हॉस्टल में मृत मिला IIT का छात्र, इस साल ऐसी मौत की यह चौथी घटना; स्टूडेंट्स का फूटा गुस्सा

  • प्रवक्ता ने कहा, ‘गुवाहाटी IIT को बेहद दुख के साथ सूचना देनी पड़ रही है कि हमारे समुदाय के एक छात्र की मौत हो गई है। हम इस कठिन समय में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 9 Sep 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

गुवाहाटी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के हॉस्टल में सोमवार को एक स्टूडेंट मृत मिला। पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुत्र छात्रावास के एक कमरे में जिसका शव मिला, वो कंप्यूटर विज्ञान में तीसरे वर्ष का छात्र था। अधिकारियों ने बताया कि यह लड़का उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। फिलहाल, पूरे जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मालूम हो कि इस साल गुवाहाटी आईआईटी में किसी छात्र की मौत की यह चौथी घटना है। 9 अगस्त को एक छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था।

संस्थान के प्रवक्ता ने कहा, ‘गुवाहाटी IIT को बेहद दुख के साथ सूचना देनी पड़ रही है कि हमारे समुदाय के एक छात्र की मौत हो गई है। हम इस कठिन समय में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’ उन्होंने कहा कि छात्रों का हित आईआईटी की शीर्ष प्राथमिकता है। यह छात्रों को उनके सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भड़के छात्रों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने छात्र समुदाय को हमारे सहायता तंत्र से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गुवाहाटी आईआईटी सभी छात्रों के लिए एक सहायक और सुरक्षित माहौल को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’ हालांकि, इस मौत को लेकर छात्र भड़के हुए हैं। उन्होंने घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये लोग संस्थान के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण सहायता प्रणालियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सिस्टम में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने की जरूरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें