Hindi Newsदेश न्यूज़world cup 2023 points table israel hamas war gaza strip rapidx train top news of wednesday - India Hindi News

World Cup पॉइंट्स टेबल में कहां पहुंचा भारत, IMF ने दी भारत के लिए खुशखबरी; टॉप 5

Today's Top Headlines: World Cup 2023 Points में पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में छलांग मारी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 03:06 AM
share Share

सिर काटे, बलात्कार किए, बच्चों तक को ले गए; नेतन्याहू ने बाइडेन सुनाई आपबीती
हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। खबर है कि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल के ताजा हालात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायली समकक्ष से बात की है। नेतन्याहू ने बाइडेन से कहा, 'हमारे सैकड़ों लोगों का नरसंहार हुआ, परिवारों को खत्म कर दिया गया, महिलाओं के साथ क्रूरता से बलात्कार किया और हत्या कर दी गई। वे दर्जनों बच्चों को ले गए, बांध दिया और हत्या कर दी। उन लोगों ने सैनिकों का सिर कलम कर दिया।' खबर है कि संघर्ष में अब तक 3000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के बढ़ते कदम, मिस्र की बढ़ गई चिंता; बॉर्डर पर बढ़ाई गश्त
गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। हमास और इजरायल दोनों खेमे से युद्ध में अभी तक कम से कम 3000 लोग मारे जा चुके हैं। गाजा पट्टी पर इजरायली सेना कहर बनकर टूट रही है। हमास का आरोप है कि इजरायली सेना आम लोगों को निशाना बना रही है। यहां आम लोग बिना बिजली, पानी और भोजन के तरस रहे हैं। उधर, गाजा अधिकारियों और मिस्र के सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायली बमबारी ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से मुख्य निकासी मार्ग को रोक दिया है। जिसके बाद मिस्र की चिंता बढ़ गई है। मिस्र ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और इजरायल के जमीनी हमले के डर से बॉर्डर पर गश्त भी तेज कर दी है।

आईएमएफ ने 2024 के लिए भारत के ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसद किया
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के लिए अपने 2023-24 के ग्रोथ के अनुमान को जुलाई के 6.1 फीसद  से बढ़ाकर 6.3 फीसद कर दिया है। वहीं 2023 में दुनिया की ग्रोथ 3 फीसद और 2024 में 2.9 फीसद का अनुमान है। एडवांस्ड इकोनामी में 2023 में 1.5 फीसद और 2024 में 1.4 फीसद का विस्तार का अनुमान लगाया है। भारत के लिए एजेंसी ने जून तिमाही के दौरान "अपेक्षा से अधिक मजबूत खपत" का हवाला देते हुए यह बात कही है। मंगलवार को आईएमएफ ने कहा कि दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं सहित 81 फीसद वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं ने अपनी मध्यम अवधि की विकास की संभावनाओं में गिरावट देखी है।

World Cup 2023 Points Table में पाकिस्तान ने मारी छलांग, जानिए क्या है टीम इंडिया की पोजिशन
World Cup 2023 Points में पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में छलांग मारी है। पाकिस्तान की टीम अब नंबर दो पर पहुंच गई है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टॉप 4 में बरकरार है। वहीं, श्रीलंका की टीम को थोड़ा फायदा हुआ है। हालांकि, टीम के खाते में एक भी अंक नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान ने दूसरा मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे स्थान पर जगह बनाई है, जबकि श्रीलंका की टीम 10वें स्थान पर थी, वह नेट रन रेट के कारण 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

'तारे जमीन पर' से 10 कदम आगे निकले आमिर खान, नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का किया ऐलान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने उनके सिनेमाई करियर में कई बड़ी, शानदार और सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की है। लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्डा, फीकी साबित हुई। आमिर खान ने उसके बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और इस बीच उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम 'सितारे जमीन पर' है। ये नाम सुनकर आपको भी 'तारे जमीन पर' की याद आ गई होगी, तो दोनों फिल्मों का कुछ कनेक्शन भी है, जो आमिर ने बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख