Hindi Newsदेश न्यूज़wife murder husband arrested for allegedly burning and burying in assam htgp - India Hindi News

दहेज को लेकर पत्नी को जिंदा जलाया.. घर में ही दफना दिया, खुल गई पोल

असम के करीमगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति को पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सब तब हुआ जब पति ने पहले दहेज को लेकर पत्नी की प्रताड़ना की, इसके बाद उसे...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 March 2022 02:26 PM
share Share

असम के करीमगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति को पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सब तब हुआ जब पति ने पहले दहेज को लेकर पत्नी की प्रताड़ना की, इसके बाद उसे जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं जब पत्नी की मौत हो गई तो उसकी लाश को घर में ही दफना दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से पत्नी की अधजली लाश बरामद हुई।

दरअसल, यह घटना असम के करीमगंज जिले में स्थित पत्थरकांडी थाना क्षेत्र की है। यहां के मोइना गांव में यह पूरा मामला हुआ है। आरोपी शख्स का नाम जमालुद्दीन है और उसने रविवार रात अपनी दूसरी पत्नी खुदेजा बेगम की कथित घर पर हत्या कर दी और उसके अधजले शव को दफना दिया। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया है कि दहेज को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा काफी आगे बढ़ गया।

शोर सुनकर रविवार रात को ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस अधिकारियों ने अगली सुबह आकर जमाल के घर की जांच की तो उन्होंने जमाल की पत्नी का अधजला शव बरामद किया। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए करीमगंज सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

पत्थरकांडी थाने के प्रभारी अधिकारी समरजीत बसुमतारी ने बताया कि जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी के दहेज निषेध अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बासुमतारी के मुताबिक परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि जमाल की पहली पत्नी ने उन्हें छोड़कर दूसरे आदमी से शादी कर ली। उसके बाद करीब दो साल पहले उसने पास के गांव की खुदेजा बेगम से शादी कर ली। 

कुछ समय बाद हालांकि दहेज की मांग से परेशान होकर खुदेजा बेगम ने भी अपने पिता के घर रहने का फैसला किया। 15 दिन पहले ही वह अपने पति के घर लौटने को तैयार हो गई जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित पक्षों से बातचीत की जा रही है। जल्द ही इस मामले की सुनवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें