MP में कौन है CM के लिए पहली पसंद, राजस्थान में क्यों बदली इलेक्शन की डेट; पढ़ें 5 बड़ी खबरें
चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान में 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। पढ़ें देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

इजरायल और हमास के संघर्ष के बाद गाजा पट्टी में सब कुछ सामान्य नहीं रहा है। हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी को तहस नहस कर दिया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान में 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सूबे में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह चाहती है कि राज्य में कमल जस का तस खिला रहे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है। 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन का नया और अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है।
यरुशलम के लिए लड़-कट रहे थे इजरायल-फिलिस्तीन, गाजा में ऐसे बसा हमास
इजरायल और हमास के संघर्ष के बाद गाजा पट्टी में सब कुछ सामान्य नहीं रहा है। हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी को तहस नहस कर दिया है। आसमान में बारूद की महक है, सड़कें लाशों से पटी हैं। घर और इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं। इजरायल, हमास को सबक सिखाने के लिए लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। इजरायल का मानना है कि गाजा को तबाह कर वह हमास से अपना बदला पूरा कर लेगा। ऐतिहासिक परिदृश्य से देखें तो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच यरुशलम को लेकर हमेशा जंग छिड़ी रहती है। ऐसे में गाजा पट्टी भी बीच-बीच में सुर्खियों में आता रहता है। हालिया जंग में इजरायल हमास से बदला लेने के लिए लगातार गाजा पर बम क्यों बरसा रहा है। क्या है गाजा और हमास का कनेक्शन? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपको इतिहास के पन्नों को पलटना होगा।
राजस्थान में बदल गई मतदान की तारीख, चुनाव आयोग ने 2 वजहें भी बताईं
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान में 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को वोटिंग होगी। हालांकि, मतगणना की तारीख नहीं बदली गई है। 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने राज्य में 23 नवंबर को प्रस्तावित हजारों शादियों और देव उठनी एकादशी की वजह से तारीख में बदलाव किया है।
MP में एक 'कदम' से आगे-पीछे का खेल, CM पद की पहली पसंद कौन? आया सर्वे
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सूबे में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह चाहती है कि राज्य में कमल जस का तस खिला रहे। वहीं कांग्रेस भी वोटरों को साधने में जुट गई है। एमपी के साथ-साथ नवंबर में कुल 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। इन चुनावों में 16 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। ऐसे में एमपी को लेकर एक ताजा सर्वे आया है जिसमें लोगों से पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पहली पसंद कौन है?
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा- ईशान किशन क्रीज पर
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर चार विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
कल्कि 2898 AD: अमिताभ बच्चन का पहला लुक देख फैंस ने जान ली पूरी कहानी!
'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन का नया और अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है। फैंस अमिताभ का लुक देख उत्साहित हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फिल्म की कहानी तक का अंदाजा लगाने लगे हैं। आइए जानते हैं कि अमिताभ के लुक पर क्या बोल रही है पब्लिक।