Weather Update: 5 डिग्री तक कम हो जाएगा तापमान, बढ़ेगा सर्दी का सितम; मौसम विभाग का अलर्ट
Weather: सर्दी के अलावा दक्षिण में बारिश का दौर भी जारी है। 23 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के रायलसीमा में भारी बारिश और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
Weather Forecast, 23 November Weather Report: पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत के कई हिस्सों में मिनिमम टेम्प्रेचर दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले पांच दिनों में ओडिशा के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक कमी आएगी।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कल का कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर अब दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और पड़ोस में स्थित है। इसके चलते 23 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के रायलसीमा में भारी बारिश और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इससे मौसम में बदलाव आएगा। वहीं, मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर बताया है कि अगले पांच दिनों में ओडिशा के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी आने वाली है।
राजस्थान के सीकर में तापमान 5 डिग्री
राजस्थान में सीकर के फतेहपुर शहर में मंगलवार रात को पारा गिरकर 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर के बाद चूरू में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसी तरह चित्तौड़गढ़, सीकर, नागौर, संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.7, 7.8, 8.6 और 9 डिग्री से. दर्ज किया गया जबकि अन्य स्थानों पर रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।