Hindi Newsदेश न्यूज़Weather update Monsoon News rain in Bihar UP Delhi Heat wave Delhi Weather Updates Rain News IMD Mauasam Samachar - India Hindi News - India Hindi News

Weather Update: बिहार में भारी बारिश तो दिल्‍ली में लू का कहर जारी, UP में कब बरसेंगे बादल, जानें देश के मौसम का हाल

एक ओर जहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है। बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली में गर्मी ने 90...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 July 2021 08:21 AM
share Share

एक ओर जहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है। बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली में गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अभी भी लू से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि, इस बीच अच्छी खबर यह है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है। देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

जुलाई में देश का मौसम
पश्चिमोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश की संभावना है जबकि मध्य भारत, उससे जुड़े प्रायद्वीपीय भारत और गंगा के मैदान में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। मॉनसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है और जल्द इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

उत्तर भारत में अगले दो दिन लू का कहर जारी रहने के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में लू की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है। इस तरह, इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। विभाग ने कहा कि लू और भीषण लू की परिस्थितियां बुधवार को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर दर्ज की गईं। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर लू की परिस्थितियां दर्ज की गईं। पूरे मैदानी हिस्सों में तापमान पिछले कुछ दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

बिहार में बारिश का मौसम
उत्तर बिहार में गुरुवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 100 से 150 मिमी तक बारिश हो सकती है साथ ही 48 घंटों के दौरान वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। अन्य सभी जिलों के लिए गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

दिल्ली-एनसीआर में 'लू का कहर रहेगा जारी
उत्तर भारत के अधिकतर क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को लोगों को 'लू के कहर का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के कारण कई राज्यों में बिजली की मांग भी बढ़ गयी है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक 'लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है । इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

दिल्ली-एनसीआर में 7 से पहले मॉनसून की बारिश नहीं
आईएमडी ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में सात जुलाई से पहले मॉनसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है। हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है।

यूपी में भी गर्मी ने किया बेहाल, जानें कब होगी बारिश
जुलाई का पहले दिन लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा। उमस के साथ राजधानी लखनऊ का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। छह साल बाद जुलाई में पारा इतना चढ़ा है। इससे पहले वर्ष 2015 में पांच जुलाई को पारा इतना चढ़ा था। अभी सप्ताह भर इसमें राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने सप्ताहभर बाद झमाझम बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। हालांकि, हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, मगर झमाझम बारिश के लिए सप्ताह दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान लोगों को उमस से परेशान होना पड़ेगा। 

2 जुलाई के मौसम का हाल: असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल , सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना है। बिहार में अब भी बारिश जारी है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें