Hindi Newsदेश न्यूज़Uttar Pradesh Kise Kehte Hain Shashi Tharoor Posted amid NEET controversy BJP Attacks - India Hindi News

उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं; NEET विवाद के बीच शशि थरूर ने किया ऐसा पोस्ट, जमकर बरसी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने थरूर के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे अपने राज्य और यहां के लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों के साथ स्टीरियोटाइप करके नीचा दिखाने में कोई मजाक नहीं दिखता।

उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं; NEET विवाद के बीच शशि थरूर ने किया ऐसा पोस्ट, जमकर बरसी बीजेपी
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 June 2024 11:29 AM
हमें फॉलो करें

नीट-यूजी पेपर लीक विवाद के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। थरूर ने 'एक्स' पर मजाकिया अंदाज में एक सवाल-जवाब शेयर किया, जिसमें पूछा गया था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? इस पर जवाब दिया गया कि वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए, उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं। थरूर ने इस पोस्ट के साथ शानदार लिखते हुए परीक्षापेचर्चा का हैशटैग भी लगाया। 

कांग्रेस नेता थरूर के इस पोस्ट के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने थरूर के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, ''मुझे अपने राज्य और यहां के लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों के साथ स्टीरियोटाइप करके नीचा दिखाने में कोई मजाक नहीं दिखता। यूपी का ऐसा अपमान निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।'' 

वहीं, यूपी में मंत्री एके शर्मा ने भी इस पर जवाब दिया और कहा कि अपने नेता के चुनाव जीतते ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश का हमेशा की तरह पुनः अपमान करना शुरू कर दिया। जीवनदान देने वाले प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी ठीक से नहीं किया मरी हुई कांग्रेस ने और उलटे अब ये अपमान। शशि थरूर जी से कुछ बेहतर उम्मीद की भी नहीं जा सकती लेकिन यूपी के बारे में उनका आज का व्यंग पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों का घोर अपमान है। पहले भी इनके अनेक नेताओं को पाल-पोस कर प्रधानमंत्री और सरकार का मुखिया बनाने वाले इस राज्य के लिए कांग्रेस ने कुछ किया नहीं। 

दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पेपर की कटिंग पोस्ट की थी। इसमें छात्र और टीचर के बीच संवाद था। पूछे गए सवाल पर छात्र ने जो जवाब दिया, उस पर टीचर ने भी अपनी प्रतिक्रिया लिखी। टीचर ने छात्र को दस में दस नंबर देते हुए लिखा कि सम्मान लायक हो बेटा। सोशल मीडिया पर यह सवाल-जवाब खूब वायरल हो रहा है और इसी को शशि थरूर ने भी एक्स अकाउंट पर शेयर किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी शशि थरूर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ''भारतीयों को शर्मिंदा करने की बेशर्मी भरी राजनीति - यही कांग्रेस का तरीका है, जिसे इस स्व-घोषित वैश्विक नागरिक ने बखूबी प्रदर्शित किया है।कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के एक और वैश्विक नागरिक पित्रोदा ने भारतीयों को अफ्रीकी, चीनी, मध्य पूर्वी आदि बताया था। इस तरह की भावना कांग्रेस के डीएनए में गहराई से समाई हुई है।''

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें