Hindi Newsदेश न्यूज़unnao rape case supreme court hearing 10 points till now

उन्नाव केस: 10 प्वाइंट्स में जानें SC से लेकर सेंगर को BJP से निकालने तक आज क्या हुआ

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उन्नाव केस की सुनवाई करते हुए इस मामले से जुड़े सभी केस दिल्ली स्थित सीबीआई में...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 1 Aug 2019 02:35 PM
share Share

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उन्नाव केस की सुनवाई करते हुए इस मामले से जुड़े सभी केस दिल्ली स्थित सीबीआई में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले का ट्रायल 45 दिन में पूरा किया जाए।

उधर, बीजेपी ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। मालूम हो कि पार्टी सेंगर को पहले ही निलंबित कर चुकी थी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने पीडि़ता की हालत पूछी। उन्होंने पूछा कि क्या पीडि़ता को शिफ्ट किया जा सकता है? उन्नाव कांड पर 10 प्वॉइंट्स में जानिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर सेंगर को पार्टी से निकाले जाने तक आज क्या क्या हुआ:

1- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूरे मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इससे जुड़े सभी केस की सुनवाई एक ही जज करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का ट्रायल 45 दिन में पूरा किया जाए। इसके साथ ही, सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया।

उन्नाव कांड : अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही गैंगरेप पीड़िता, जानें हेल्थ रिपोर्ट

2- शीर्ष अदालत ने सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की यह याचिका खारिज कर दी कि मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे तक के लिए स्थगित की जाए क्योंकि उन्नाव मामलों की जांच कर रहे अधिकारी दिल्ली से बाहर हैं।

3- चीफ जस्टिस रंजन गोगाई ने इस मामले में सॉलिसिटर जनरल से पूछा था कि जांच करने में कितना समय लगेगा तो उन्होंने एक महीने का समय मांगा था। इस पर सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल से एक महीने में नहीं सात दिन में मामले की जांच पूरी करने को कहा।

उन्नाव कांड: हादसे के वक्त 100 से ज्यादा स्पीड में थी पीड़िता की कार, ट्रक की रफ्तार थी 70 किमी/घंटा

4- उन्नाव मामला में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बलात्कार, दुर्घटना मामलों की जांच की स्थिति से न्यायालय को अवगत कराया।

5- सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्नाव पीड़िता के पिता के खिलाफ शस्त्र कानून से संबंधित दूसरा मामला फर्जी पाया गया है।

6- सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पहला मामला उन्नाव में लड़की से बलात्कार का है, आरोपपत्र दायर किया गया है और विधायक तथा अन्य जेल में हैं।

7- SC में सुनवाई के दौरान CJI ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा, पीड़िता की हालत कैसी है? सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया, 'वह अभी वेंटिलेटर पर हैं'। इसके बाद CJI ने पूछा कि क्या अभी उन्हें शिफ्ट किया जा सकता है? 

8- बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। आपको बता दें कि कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप केस में आरोपी है और इस वक्त जेल में बंद है। सीबीआई ने हाल ही में उनके खिलाफ उन्नाव रेप के पीड़िता के हत्या के प्रसास का केस दर्ज किया है। 

9- उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ बोलने पर उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं।

10- न्यायालय ने बलात्कार पीड़िता द्वारा सीजेआई को लिखे पत्र परसंज्ञान लिया था और अपने सेक्रेटरी जनरल से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी कि इस पत्र को 17 जुलाई से अब तक उनके संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें