Hindi Newsदेश न्यूज़Union Minister Gajendra Shekhawat jumped from a height of thousands of feet enjoyed skydiving VIDEO - India Hindi News

हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, लिया स्काइडाइविंग का लुत्फ; VIDEO

गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को हरियाणा के नारनौल में स्काइडाइविंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान एक विमान को भी हरी झंडी दिखाई।

Himanshu Tiwari एजेंसियां, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 08:26 PM
share Share

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को हरियाणा के नारनौल में स्काइडाइविंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आकाश में उड़ते विमान से छलांग लगाई। उन्होंने कहा कि वह हवाई खेल (एयरो-स्पोर्ट्स) पर्यटन क्षेत्र में भारत का उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं। विश्व स्काइडाइविंग दिवस के अवसर पर मंत्री ने एक विमान को भी हरी झंडी दिखाई। इस विमान का इस्तेमाल स्काइडाइविंग के लिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह देश में इस तरह का पहला विमान है।

आकाश में रोमांच का अनुभव करने के लिए शेखावत सुबह-सुबह नारनौल हवाई पट्टी पर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। ‘टेंडेम स्काइडाइविंग’ के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडियाकर्मियों के साथ अपना अनुभव साझा किया। ‘टेंडेम स्काइडाइविंग’ में एक पेशेवर स्काइडाइवर पूरी कवायद के दौरान इसमें भाग लेने वाले व्यक्ति के साथ रहता है।

शेखावत ने कहा, ‘‘यह दिन निश्चित रूप से मेरे लिए एक साहसिक दिन है। पूरी दुनिया के लिए यह हवाई खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है, जब लोग पहली बार विश्व स्काइडाइविंग दिवस मना रहे हैं। यहां भारत के नारनौल (हवाई पट्टी) में स्काइडाइविंग सुविधा शुरू हो गई है। मैंने आज यहां विमान से छलांग लगाई।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं खुद को रोमांचित महसूस कर रहा हूं और आज से पर्यटन क्षेत्र और हवाई खेल के क्षेत्र में भारत के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद कर सकता हूं।’’

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में साहसिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है और बड़ी संख्या में भारतीय इन हवाई खेलों और स्काइडाइविंग का आनंद लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (दुबई), सिंगापुर, थाईलैंड, न्यूजीलैंड जैसे विभिन्न देशों में जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को एक साहसिक गतिविधि में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और यह देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

यहां देखें वीडियो

अगला लेखऐप पर पढ़ें