महाराष्ट्र में MVA से अलग होगी उद्धव की शिवसेना? राउत बोले- सावरकर और हिंदुत्व जैसे मुद्दों से समझौता नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर राउत ने पलटवार किया है और कहा है कि पार्टी के वैचारिक मुद्दों से कोई समझौता नहीं हो सकता है।
राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर पर दिया गया बयान महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर बुरा असर डाल सकता है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना वी डी सावरकर और हिंदुत्व जैसे प्रमुख वैचारिक मुद्दों पर कोई समझौता नहीं कर सकती है, भले ही वह महा विकास अघाड़ी (MVA) का हिस्सा है। राउत ने आगे कहा कि उनकी पार्टी तमाम मतभेदों के बाद भी लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में थी और सुचारू रूप से काम भी किया।
संजय राउत ने एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसे लेकर शिवसेना समझौता नहीं कर सकती है। इसमें वीर सावरकर और हिंदुत्व का मुद्दा भी शामिल है। हमारी पार्टी विचारधारा पर बनी है और हम उसके साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी की ओर से सावरकर पर आलोचनात्म टिप्पणी के बाद शिवसेना शुरुआत में बचाव की मुद्दा में आ गई थी। तब राउत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सावरकर के बारे में इस तरह की टिप्पणी से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के एमवीए गठबंधन में दरार आ सकती है।
एमवीए गठबंधन पर दिया यह जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या एमवीए गठबंधन लंबे समय तक टिक पाएगा, राउत ने कहा कि अगर देश को इसकी जरूरत है तो यह चलेगा। अगर लोकतंत्र, स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा करनी है तो हमें अपने मतभेदों को भुलकर साथ आना होगा। संजय राउत मंगलवार को नई दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत हो रही है।
राहुल गांधी ने राउत का जाना था हाल
राउत ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया था कि राहुल गांधी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए उन्हें फोन किया था और उनका हाल जाना था। गौरतलब है कि राहुल ने 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में पिछले दिनों दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्होंने माफीनामा लिखा था।
छत्रपथि शिवाजी महाराज की टिप्पणी क्या बोले राउत?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी पर उठे विवाद पर शिवसेना नेता ने कहा कि राज्य भर से मांग थी कि कोश्यारी को उनके पद से हटाया जाए। राउत ने कहा कि जैसे बीजेपी हमसे पूछती है कि हम सावरकर के बारे में ऐसी बातें कैसे बर्दाश्त करते हैं तो हम उनसे पूछते हैं कि आपके राज्यपाल छत्रपति शिवजी के खिलाफ इस तरह कैसे बोलते हैं, तो उनका पास कोई जवाब नहीं होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।