खौफनाक वीडियो: कैसे बाइक सवार दो युवकों को घसीटकर ले गई बेकाबू कार, रुका भी नहीं
यमुनानगर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बेकाबू कार बाइक सवार युवकों को घसीटकर ले जा रही है।

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बेकाबू कार बाइक सवार युवकों को घसीटकर ले जा रही है। यह दर्दनाक हादसा रिहायशी मॉडल टाउन इलाके में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में एक तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार काफी दूर तक बाइक को अपने साथ घसीटते हुए ले गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना का सीसीटीवी देखिएः
पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास हुआ है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी कि दो बाइक सवार उसकी चपेट में आ गई। वारदात के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार सवार की तलाश की जा रही है।