Hindi Newsदेश न्यूज़Top 10 News of 18 February 2020 uddhav thackeray NRC Coronavirus IPL 2020

उद्धव ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे NRC, एक क्लिक पर पढ़ें आज की TOP 10 खबरें

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। वहीं, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है। आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरभ भारद्वाज...

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2020 06:29 PM
share Share

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। वहीं, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है। आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ होगा। पढ़े आज की अभी तक की 10 बड़ी खबरें.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को भी नागरिकता संशोधन कानून से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वे राज्य में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। उद्धव ने आगे यह भी कहा कि एनपीआर को लागू करने से पहले वे व्यक्तिगत तौर पर उस फॉर्म की जांच करेंगे।

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर ट्विटर पर माफी मांगी। अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं। 

जापान में समुद्र तट के पास अलग खड़े किए गए क्रूज जहाज पर सवार और कोरोना वायरस से संक्रमित छह भारतीयों की स्थिति में सुधार हो रहा है। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जहाज पर इस घातक वायरस के 88 नये मामले सामने आए है जिससे इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 542 हो गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का उद्घाटन मुकाबला 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा और इस बार टूर्नामेंट में शनिवार को कोई डबल हैडर नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से आईपीएल के 13वें सत्र का कार्यक्रम जारी किया। 

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने दावा किया है कि उनके बाद इस पद पर रहने वाले अहमद जावेद, शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को सामाजिक रूप से जानते थे और पीटर तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) देवेन भारती को भी भलीभांति जानते थे।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने ऐलगार परिषद वाले मामले में पुलिस मशीनरी का दुरुपयोग किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐलगार परिषद मामला और एक जनवरी, 2018 में पुणे जिले के कोरेगांव-भीमा की घटना, दोनों अलग-अलग मामले हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता खुद को हनुमान भक्त दिखाने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।

 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी पार्टी का ऐलान या फिर गठबंधन को समर्थन देने की अटकलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसी किसी संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मतभेद की वजहें भी बताईं और कहा कि नीतीश कुमार गोडसे की विचारधारा वाले लोगों के साथ हैं, जबकि वे कहते हैं कि वे गांधी, लोहिया और जेपी को मानते हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आखिर आप बिहार को लीड करना चाहते हैं या फिर पिछलग्गू बनकर कुर्सी पर बने रहना। 

बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं। ऐसी अटकलें हैं कि दोनों नेता के बीच अनबन है। इस बीच खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ज्योतिरादित्य सिंधिता को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज नहीं हैं। 

एक अन्य कम्बाला धावक ने कर्नाटक में पारंपरिक भैंसा दौड़ के दौरान 100 मीटर दूरी रिकॉर्ड 9.51 सेकेंड में तय करके श्रीनिवास गौड़ा के समय में सुधार किया जो हाल में इस दौड़ में शानदार प्रदर्शन करके सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आयोजकों ने कहा कि बजागोली जोगीबेट्ट्रू के रहने वाले निशांत शेट्टी ने रविवार को वेणूर कम्बाला के दौरान 28 साल के गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें