Hindi Newsदेश न्यूज़The total number of coronavirus infections in India crossed 60 lakh More than 50 lakh patients recovered

भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार, 50 लाख से अधिक हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार रात 60 लाख के पार चली गई। इससे 12 दिन पहले पुष्ट मामलों की संख्या 50 लाख के पार गई थी। इस बीच संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 28 Sep 2020 12:32 AM
share Share
Follow Us on

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार रात 60 लाख के पार चली गई। इससे 12 दिन पहले पुष्ट मामलों की संख्या 50 लाख के पार गई थी। इस बीच संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88600 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5992532 हो गए हैं। वहीं 1124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94503 हो गई है।

बहरहाल, रविवार रात तक भाषा की तालिका के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6066061 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 95466 पहुंच गई है। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 5003084 हो गई है। 

यह तालिका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार संकलित की गई है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने के मामले में भारत शीर्ष पर है। उसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है।

विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित है, जबकि कोरोना वायरस के कारण मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। 

मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में अब तक 4941627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की दर 82.46 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 956402 मरीज उपचाराधीन हैं। यह कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें