Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़The plane going from Delhi to US landed in Russia what was the reason given by Air India flight - India Hindi News

दिल्ली से अमेरिका जा रहे विमान की रूस में हो गई लैंडिंग, Air India ने क्या वजह बताई

एयर इंडिया ने कहा कि वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। खबर है कि विमान में 225 यात्री मौजूद थे। इसके अलावा 19 फ्लाइट क्रू भी थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 02:13 AM
share Share

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार को तकनीकी दिक्कत के चलते रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि विमान के मार्ग में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। 

उसने कहा कि वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है। एयर इंडिया ने कहा, ''दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को एक तकनीकी कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया।''

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोइंग 777 एयरक्राफ्ट विमान में 225 यात्री मौजूद थे। इसके अलावा 19 फ्लाइट क्रू भी थी।

एयरलाइन ने कहा, ''हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके। ''एयर इंडिया ने कहा, ''यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।''

खास बात है कि एक साल से थोड़े ज्यादा समय में यह दूसरा मौका है, जब इसी रूट के एयर इंडिया विमान ने रूस में इस तरह लैंडिंग की है। बीते साल जून में एयर इंडिया का बोइंग विमान भी तकनीकी परेशानी आने के बाद एक दिन के लिए अटक गया था। तब फ्लाइट के यात्रियों को मगादान एयरपोर्ट पर ठहराया गया था। इसके बाद एयर इंडिया ने अगले दिन यात्रियों को लेने के लिए विमान भेजा था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें