Terror recruitment module busted PhD student Kashmir University arrested - India Hindi News आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़; कश्मीर यूनिवर्सिटी का PhD छात्र अरेस्ट, हिजबुल-जैश से जुड़े नेटवर्क, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Terror recruitment module busted PhD student Kashmir University arrested - India Hindi News

आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़; कश्मीर यूनिवर्सिटी का PhD छात्र अरेस्ट, हिजबुल-जैश से जुड़े नेटवर्क

कुलगाम पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कोड नाम 'डॉक्टर सबील' नाम के व्यक्ति की तलाश शुरू की गई, जो युवाओं को आतंकवादी संगठन में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहा था।

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 11:05 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़; कश्मीर यूनिवर्सिटी का PhD छात्र अरेस्ट, हिजबुल-जैश से जुड़े नेटवर्क

कश्मीर केंद्रीय यूनिवर्सिटी के एक पीएचडी छात्र की बुधवार को गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि मामले में हिजबुल मुजाहिदीन/जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों से जुड़े उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'कुलगाम पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कोड नाम 'डॉ. सबील' नाम के व्यक्ति की तलाश शुरू की गई, जो जिला कुलगाम और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को आतंकवादी संगठन में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहा था। वह वित्त पोषण कर रहा था और साजोसामान की सहायता मुहैया कराता था।'

प्रवक्ता ने कहा, 'व्यवस्थित प्रयासों के बाद एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। जब वाहन के कागजात मांगे गए तो यह बात सामने आई कि वाहन का इस्तेमाल कुलगाम के अश्मुजी निवासी डॉ रुबानी बशीर द्वारा किया जा रहा था।' उन्होंने कहा कि अश्मुजी में एक चौकी स्थापित की गई और बशीर को पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने कहा, 'पूछताछ के दौरान उसने अपना कोड नाम डॉ. सबील बताया, जो कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का पीएचडी छात्र है और उसने वहां सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी के लिए आवेदन भी किया है।'

2 युवाओं को आतंकी बनने के लिए किया प्रेरित
यह भी पता चला कि बशीर ने 2 युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, 'डॉ रुबानी बशीर के खुलासे पर एचएम/जेईएम से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान फाजिल अहमद पैरे और तारिक अहमद नायकू उर्फ चावला के रूप में की गई है।' उनके खुलासे पर बशीर के पास से चीन निर्मित एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और 9एमएम की 9 गोलियां बरामद की गई, जबकि फाजिल अहमद पैरे के पास से एक एके-47 मैगजीन और 19 एके-47 की गोलियां बरामद की गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक चीनी ग्रेनेड, 10 एके-47 कारतूस और आतंकवादियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक कार जब्त कर ली गई है। इस बीच, बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने तुर्कपोरा जंक्शन पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जावेद अहमद मल्ला के रूप में की गई और उसके पास से 2 हथगोले बरामद किए गए। इस गिरफ्तारी के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।