डोसा बनाने से लेकर फसल काटने तक, तेलंगाना में वोटर्स को लुभाने के लिए क्या-क्या कर रहे राजनेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में अपने चुनाव अभियान 'विजयभेरी' के दौरान डोसे वाले की गुमटी पर रुके और खुद डोसा बनाया। बाद में उन्होंने गुमटी के मालिक से भी बातचीत की।

तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कैंडिडेट्स ने सड़क के किनारे भोजनालय में डोसा बनाने और खेत में फसल काटने से लेकर सैलून में कैंची चलाने तक का हुनर दिखाया है। चाहे स्थानीय उम्मीदवार हों, या उनके लिए प्रचार करने वाले उनकी पार्टी के नेता हों, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। खासकर तब, जब मीडिया आसपास हो। पिछले महीने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में अपने चुनाव अभियान विजयभेरी के दौरान डोसे वाले की गुमटी पर रुके और डोसा बनाया। बाद में गांधी ने गुमटी के मालिक से भी बातचीत की।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुनाव प्रचार के लिए पद यात्रा की। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भोजनालय में बैठकर इडली और डोसे का आनंद लिया। वहीं, तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के उम्मीदवार पुववाड़ा अजय कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान खम्मम में बाल काटने का हुनर आजमाया। कुमार खम्मम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रचार के दौरान खाने-पीने की दुकानों पर रुक कर चाय बनाना और बच्चों को चूमना, उन्हें नहलाना और खाना खिलाना आम दृश्य हैं।
बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया
मंत्री मल्ला रेड्डी ने मेडचल क्षेत्र में अपने चुनाव अभियान के दौरान महिलाओं के समूह से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को उठाकर अपनी गोद में बिठा लिया। रेड्डी ने तेलंगाना की एक विशेष धुन तीनमार पर डांस भी किया। महबूबनगर सीट से बीआरएस के उम्मीदवार और मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने एक रैली के दौरान महिलाओं को खेत में काम करते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने अपना काफिला रोककर मूंगफली के खेत में जाकर महिलाओं के साथ फसल काटी। गौड़ ने अपनी पार्टी का पर्चा देते हुए महिलाओं से अनुरोध किया कि अव्वा (दादी), कृपया कार चुनाव चिह्न (BRS) को वोट दें।
पति/पत्नी या बच्चे भी आशीर्वाद मांगते आए नजर
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उम्मीदवारों के पति/पत्नी या बच्चे भी मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए नजर आते हैं। मालूम हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 2898 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं जबकि 606 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सही मिले 2,898 नामांकनों में से सबसे अधिक 114 नामांकन गजवेल नर्विाचन क्षेत्र से हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।