पढ़ने गईं थी अमेरिका, अब ठोकरें खाने को मजबूर यह भारतीय महिला; मां ने एस जयशंकर से लगाई मदद की गुहार
हैदराबाद की इस महिला का नाम सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी बताया जा रहा है। वह करीब दो साल पहले अगस्त में अमेरिका मास्टर्स डिग्री हासिल करने गईं थीं, लेकिन अब शिकागो की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं।

अमेरिका की सड़कों पर भूखी-प्यासी भटकती भारतीय महिला की तस्वीर सामने आई है। खबर है कि महिला हैदराबाद की और उनकी मां ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मदद की गुहार लगाई है। अमेरिका शिक्षा हासिल करने गई महिला को लेकर कहा जा रहा है कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गई है। साथ ही वह कई और परेशानियों से भी जूझ रही हैं।
महिला का नाम सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी बताया जा रहा है। वह अमेरिका मास्टर्स डिग्री हासिल करने गईं थीं, लेकिन अब शिकागो की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। उनकी मां सैयदा वहाज फातिमा का कहना है कि बेटी की भूखे रहने की नौबत आ गई है। उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा ह। भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेत खलीकुर रहमान की तरफ से ट्विटर पर पत्र शेयर भी किया गया है।
पत्र के अनुसार, 'तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 में डेट्रॉयट की TRINE यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करने गई थी। वह हमारे संपर्क में रहती थी, लेकिन बीते दो महीनों से उससे हमारा कोई संपर्क नहीं है और हमें हाल ही में हैदराबाद के दो युवाओं से पता लगा है कि मेरी बेटी डिप्रेशन में है और किसी ने उसका सामान भी चुरा लिया है, जिसके चलते उसके भूखे रहने की नौबत आ गई है। मेरी बेटी को अमेरिका में शिकागो की सड़कों पर देखा गया है।'
उन्होंने वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास और शिकागो में भारतीय कॉन्सुलेट से मामले में दखल देने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि बेटी को मोहम्मद मिन्हाज अख्तर की मदद से खोजा जा सकता है। बीआरएस नेता ने लुलु का एक वीडियो भी साझा किया है, जहां वह लगातार अपनी परेशानियों के बारे में बात कर रही हैं।