Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court lawyer fraud orders iPhone 15 from Amazon gets scammed Rs 38000 - India Hindi News

सुप्रीम कोर्ट के वकील को भी लगा चूना, अमेजन से आईफोन 15 मंगाने के चक्कर में हजारों रुपये की चपत

मुकुल ने इस पूरी घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने उन्हें नया आईफोन 15 सौंप दिया। उन्होंने ओटीपी बताई और उसे अपना पुराना आईफोन 13 लौटा दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Aug 2024 05:57 PM
share Share

सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल पी उन्नी के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेजन से आईफोन 15 ऑर्डर किया था जहां उनके साथ 38 हजार रुपये का फ्रॉड हो गया। दरअसल, मुकुल ने अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए अपने iPhone 13 को अपग्रेड करने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने 21 जुलाई को ऑर्डर कर दिया। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव अगले दिन करीब 9:30 बजे रात को उनके आवास पर पहुंचा।

मुकुल ने इस पूरी घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने उन्हें नया आईफोन 15 सौंप दिया। उन्होंने ओटीपी बताई और उसे अपना पुराना आईफोन 13 लौटा दिया। हालांकि, एक्जीक्यूटिव ने उनसे फिर एक ओटीपी की मांगी। इसे लेकर उसने दावा किया कि एक्सचेंज प्रक्रिया के लिए यह जरूरी है। मगर, मुकुल ने कहा कि उनके पास और कोई ओटीपी नहीं है। इसके बाद डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने अपने सुपरवाइजर को कॉल किया और अशोक नाम के शख्स ने उनसे कहा कि एक्सजेंस के लिए एक अलग टीम है। अगर आपके पास दूसरा ओटीपी नहीं आया तो आईफोन लौटा दीजिए। 

आखिर किस तरह लगाया गया चूना
एससी के वकील इसे लेकर काफी हैरान हुए। उन्होंने अपनी आपत्ति जताई, जिस पर अशोक ने कहा कि आपको अगले दिन नया आईफोन दिया जाएगा। इस तरह के आग्रह और आश्वासन के बाद उन्होंने विशाल नाम के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को नया फोन लौटा दिया। अगले दिन मुकुल ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए अमेजन के कस्टमर केयर से संपर्क किया। उन्होंने पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि अगर प्रोडक्ट नहीं मिला है तो रिफंड दिया जाएगा। उन्हें 31 जुलाई तक इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि मामले की जांच चल रही थी। 31 तारीख को अमेजन की ओर से उन्हें बताया गया कि जांच पूरी हो गई है और रिफंड नहीं दिया जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें