Hindi Newsदेश न्यूज़Shiv Sena UBT Aditya Thackeray formation NDA government Centre speaker post - India Hindi News

'स्पीकर पोस्ट के लिए अड़े रहें, नहीं तो बीजेपी वाले...', नीतीश-नायडू को ठाकरे ने क्या कहा

ठाकरे ने कहा, 'भाजपा की चालों का अनुभव हो चुका है, जैसे ही वे आपके साथ सरकार बनाएंगे, वादे तोड़ देंगे और आपकी पार्टियों को भी तोड़ने की कोशिश करेंगे। यह आपको पहले ही अनुभव हो चुका होगा।'

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीFri, 7 June 2024 04:58 PM
share Share

शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र में एनडीए सरकार के गठन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग की सरकार बनाने के लिए तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड अहम भूमिका में हैं। इन दोनों को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अड़े रहना चाहिए। ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट में ठाकरे ने दावा किया कि सरकार बनाते ही भाजपा अपने सहयोगी दलों को तोड़ने की कोशिश में लग जाएगी। उन्होंने कहा, 'नए राजग के संभावित सहयोगी दलों को विनम्र सुझाव है। स्पीकर का पद हासिल करें।'

आदित्य ठाकरे ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुए विभाजन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, 'भाजपा की चालों का अनुभव हो चुका है, जैसे ही वे आपके साथ सरकार बनाएंगे, वादे तोड़ देंगे और आपकी पार्टियों को भी तोड़ने की कोशिश करेंगे। यह आपको पहले ही अनुभव हो चुका होगा।' चूंकि भाजपा सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत से पीछे रह गई है, इसलिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए तेदेपा और जदयू का समर्थन महत्वपूर्ण हो गया है।

एनडीए के दलों ने जीतीं 293 सीटें 
एनडीए को कुल 293 सीट मिली हैं, जिनमें से भाजपा के पास 240 सीट हैं। 16 सांसदों के साथ तेदेपा राजग में दूसरी और 12 सांसदों के साथ जदयू तीसरी बड़ी पार्टी है। नरेंद्र मोदी को NDA का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। साथ ही, उन्होंने केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया। संभावना है कि मोदी को राष्ट्रपति सरकार बनाने के लिए आज शाम तक निमंत्रण पत्र दे सकती हैं। मोदी और नई मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों के रविवार शाम को शपथ लेने की संभावना है। वर्ष 1962 (पंडित जवाहर लाल नेहरू) के बाद यह पहला अवसर है जब कोई नेता 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें