Hindi Newsदेश न्यूज़Shiv Sena Sanjay Raut refused to form any front without Congress KCR Meet - India Hindi News

कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनाने से संजय राउत का इनकार, कहा- KCR में सबको लीड करने की क्षमता

शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनाने से इनकार किया है। राउत ने कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी...

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 21 Feb 2022 09:19 AM
share Share

शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनाने से इनकार किया है। राउत ने कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी और तब हमने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए।" 

राउत ने कहा कि कल तेलंगाना के सीएम महाराष्ट्र आकर उद्धाव ठाकरे से बातचीत की है। दोनों के बीच राजनीतिक, विकास और देश की परिस्थिति के बारे में चर्चा हुई। दोनों नेताओं की बहुत से विषय में सहमति हुई। के. चंद्रशेखर राव बहुत जुझारू नेता हैं, उनके में वो क्षमता है कि सबको साथ लेकर नेतृत्व करें।

चुनाव प्रचार में साइकिल को बम विस्फोट से जोड़ने पर संजय राउत ने कहा कि ये उनकी आदत है, जब ये लोग हारने की कगार पर खड़े होते हैं तब इस प्रकार के आरोप करते हैं, उत्तर प्रदेश में BJP हार रही है और उनकी ये आखिरी हाथ पांव मारने कि कोशिश चल रही है।

KCR से मुलाकात के बाद ठाकरे का BJP पर हमला
इस मुलाकात के बाद ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और केसीआर के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भविष्य की रणनीति बनाने के लिए एक पहल की जानी थी, इसलिए यह बैठक हुई। इस प्रयास में समय और बहुत मेहनत लगेगी। 

ठाकरे ने कहा कि झूठ और दूसरों को बदनाम करने का यह धंधा अच्छा नहीं है, आज यही हो रहा है। हालांकि बीजेपी का नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमने वाला हिंदुत्व हमारा हिंदुत्व नहीं है। कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है। पीएम कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। हम आज से कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें