Hindi Newsदेश न्यूज़section 377 Google puts rainbow flag on its home page after verdict of supreme court on LGBT case Facebook changes its DP
377 पर फैसला: गूगल ने होमपेज पर लगाया इंद्रधनुषी झंडा, FB ने बदली DP
गूगल इंडिया ने सहमति के आधार पर बनाए जाने वाले समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बृहस्पतिवार को अपने होमपेज पर इंद्रधनुषी झंडा लगाया। विभिन्न...
नई दिल्ली, एजेंसी Fri, 7 Sep 2018 01:34 AM
Share
गूगल इंडिया ने सहमति के आधार पर बनाए जाने वाले समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बृहस्पतिवार को अपने होमपेज पर इंद्रधनुषी झंडा लगाया। विभिन्न मौकों पर डूडल लगाने के लिए प्रसिद्ध दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने अपने वेबपेज के सर्चबार के नीचे सात रंगों का झंडा लगाया।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, माउस का कर्सर झंडे पर ले जाने पर एक पॉपअप संदेश आता है 'सेलेब्रेटिंग इक्वल राइट्स। इसी तरह, फेसबुक ने भी अपना डीपी बदल लिया है और उसकी जगह कई रंगों का आईकन लगाया है।
गौरतलब है कि इंद्रधनुषी झंडे को लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदाय के गौरव और सामाजिक आंदोलनों से जोड़कर देखा जाता है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।