Hindi Newsदेश न्यूज़sanjay raut meet rahul gandhi on veer savarkar issue after uddhav thackeray warning - India Hindi News

सावरकर पर फंसी कांग्रेस, उद्धव गुट का मीटिंग में शामिल होने से इनकार; राहुल गांधी के बयानों से खफा

सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी से मिलने की बात कही है। संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि वीर सावरकर का अपने भाषणों में जिक्र न करें।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 10:36 AM
share Share

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लगातार माफीवीर बताने वाले राहुल गांधी के बयानों से कांग्रेस एक और मुश्किल में घिर गई है। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद विपक्षी नेताओं की आज एक मीटिंग कांग्रेस ने बुलाई है, जिसमें शामिल होने से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इनकार कर दिया है। संजय राउत ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली मीटिंग में हम नहीं जाएंगे क्योंकि राहुल गांधी का कहना है कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं।' इससे पहले रविवार को ही सावरकर पर लगातार हमने बोलने वाले राहुल गांधी को रविवार को उद्धव ठाकरे ने हिदायत दी थी।

उन्होंने कहा था कि हम हिंदुत्व विचार वीर सावरकर का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे। अब उनके सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी से मिलने की बात कही है। संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि वीर सावरकर का अपने भाषणों में जिक्र न करें और उनके अपमान से बचें। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हमारे लिए आस्था का विषय हैं और उनका अपमान स्वीकार नहीं कर सकते। 

संजय राउत बोले- राहुल गांधी को मिलकर समझाऊंगा

संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वीर सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं। हमारी आस्थान उनके जुड़ी है और उनके अपमान को हम किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकते। संजय राउत ने कहा कि मैं राहुल गांधी से वीर सावरकर के मसले पर बात करूंगा। मैं उन्हें बताऊंगा की वीर सावरकर ने क्या बलिदान दिया है। उन्होंन अंडमान निकोबार की जेल में 14 साल बिताए थे। उन्हें काला पानी की सबसे सख्त सजा दी गई थी। संजय राउत ने कहा कि मेरी तरह जो लोग भी जेल गए हैं, वे जानते हैं कि वहां एक दिन भी गुजारना कितना कठिन है। 

'मैंने जेल काटी है, मुझे पता है सावरकर की पीड़ा'

उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि आप एक बार कल्पना ही करके देखिए कि वीर सावरकर को क्या प्रताड़ना झेलनी पड़ी होगी। राहुल गांधी को वीर सावरकर के त्याग और बलिदान के बारे में समझना होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस नेता मेरी बात को गंभीरता से समझेंगे और सावरकर का अपमान किए बिना उनके जीवन और बलिदान को समझेंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम वीर सावरकर के लिए माफीवीर जैसे शब्दों के इस्तेमाल का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह सावरकर की छवि पर सवाल उठाकर राहुल गांधी अपना और अपनी इमेज का ही नुकसान कर रहे हैं। 

संजय राउत बोले- नफरत पैदा करने वाले हैं राहुल के बयान

संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा प्रयास किया था। लेकिन वीर सावरकर का अपमान नफरत पैदा करने वाला है, जो लोग स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को देखते हुए उनमें आस्था रखते हैं, वे इससे आहत होंगे। गौरतलब है कि बीते करीब एक साल से शिवसेना की ओर से वीर सावरकर के अपमान पर आपत्ति जताई जाती रही है, लेकिन राहुल गांधी लगातार उन पर हमला बोलते रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी यदि इस मसले पर पीछे नहीं हटते हैं तो फिर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना से कांग्रेस के रिश्ते खराब भी हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख