Sadhguru Tip to Indian Cricket Team Is Viral Dont try to win the Cup just hit the damn ball - India Hindi News कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को मारो! सद्गुरु ने भारतीय टीम को दिया वर्ल्ड कप जीतने का मंत्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Sadhguru Tip to Indian Cricket Team Is Viral Dont try to win the Cup just hit the damn ball - India Hindi News

कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को मारो! सद्गुरु ने भारतीय टीम को दिया वर्ल्ड कप जीतने का मंत्र

दरअसल सद्गुरु के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने सद्गुरु से भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने के वास्ते सुझाव देने को कहा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 05:37 PM
share Share
Follow Us on
कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को मारो! सद्गुरु ने भारतीय टीम को दिया वर्ल्ड कप जीतने का मंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में है। 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में दो बार की विजेता भारत टीम का मुकाबला 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरा देश अपने-अपने अंदाज में "मेन इन ब्लू" को सपोर्ट कर रहा है। हालांकि एक सवाल सभी के मन में दौड़ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में जीत कैसे सुनिश्चित की जाए। अब इस सवाल को लेकर सद्गुरु ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया है।

दरअसल सद्गुरु के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने सद्गुरु से भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने के वास्ते सुझाव देने को कहा। अपनी अनोखी शैली में जवाब देते हुए, सद्गुरु ने कहा, “कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को मारो! अगर आप उन 1 अरब लोगों के बारे में सोचेंगे जो कप के लिए आपके पीछे खड़े हैं, तो गेंद आपसे चूक जाएगी, या अगर आप अन्य सभी काल्पनिक चीजों के बारे में सोचेंगे जो विश्व कप जीतने के बाद होती हैं, तो गेंद आपके विकेटों को उड़ा देगी।" उन्होंने आगे कहा, "तो, इस विश्व कप को कैसे जीता जाए? इसके बारे में मत सोचो। गेंद को कैसे मारा जाए? विपक्षी टीम के विकेट कैसे गिराए जाएं। तुम्हें बस यही सोचना है। विश्व कप के बारे में मत सोचो। नहीं तो आप विश्व कप से बाहर हो जायेंगे।" 

इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं साझा करते हुए, सद्गुरु के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इसमें उन्होंने कहा, “कोई भी किसी अंजाम को लेकर काम नहीं कर सकता; आप केवल एक प्रक्रिया पर काम कर सकते हैं... अब, प्रक्रिया एक दैनिक चलने वाली चीज है। सफलता केवल दूसरे लोगों की नजर में होती है। वे सोचते हैं कि आप सफल हैं; वे सोचते हैं कि आप असफल हैं। लेकिन मूलतः, आप जो कर रहे हैं वह प्रक्रिया है, है ना?" 

क्रिकेट विश्व कप 19 नवंबर, 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। भारतीय टीम ने फाइनल के रास्ते में सभी मैच जीते हैं। यह मैच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। एक उभरती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले आठ विश्व कप मैचों में लगातार जीत के दम पर फाइनल में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।