Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडraaj kumar daughter vastvikta pandit fell in love with shahid kapoor, actor filled a FIR against her

खुद को शाहिद कपूर की पत्नी बताती थीं राजकुमार की बेटी वास्तविकता पंडित, डायरेक्टर ने फिल्म से कर दिया था बाहर

  • बॉलीवुड एक्टर राजकुमार की बेटी वास्तविकता पंडित को एक्टिंग नहीं आने की वजह से एक फिल्म डायरेक्टर ने शूटिंग के दौरान ही फिल्म से निकाल दिया था। शाहिद कपूर ने पागलपन से तंग आकर कर दी थी पुलिस में शिकायत।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
खुद को शाहिद कपूर की पत्नी बताती थीं राजकुमार की बेटी वास्तविकता पंडित, डायरेक्टर ने फिल्म से कर दिया था बाहर

अपनी शानदार एक्टिंग, अंदाज और स्वैग के लिए मशहूर हुए एक्टर राजकुमार ऑडियंस के फेवेरेट रहे। गले में हाथ फेरते हुए जब वो जानी बोलते थे तो ये स्कीन के सामने बैठी ऑडियंस तालियां बजाने लगती थी। राजकुमार फिल्मों में जितना मशहूर हुए उतना उनके तीनों बच्चे नहीं हुई। बड़े बेटे पुरु राजकुमार ने फिल्मों में कदम रखा लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।एक्टर की बेटी वास्तविकता पंडित ने भी एक फिल्म साइन कर ली थी। शूटिंग के दौरान ही उन्हें डायरेक्टर ने बाहर कर दिया। वास्तविकता को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि वो खुद को एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी बताती थीं। अब वास्तविकता कहां है इस बारे में जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक वास्तविकता को पहली बार 1996 में अपने भाई पुरु की फिल्म के लॉन्च पर देखा गया था और फिर उन्होंने खुद भी फिल्मों में एंट्री ली लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाई। डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने साल 2000 में ‘दिल भी क्या चीज है’ नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में पहले वास्तिविकता को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने उन्हें फिल्म के लिए साइन किया क्योंकि वह राजकुमार की बेटी थीं। हालांकि, वह कैमरे के सामने इम्प्रेस करने में विफल रहीं। मुझे कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्हें निकालना पड़ा।"

वास्तविकता को लेकर कहा जाता है कि वो खुद को एक्टर शाहिद कपूर की सबसे बड़ी फैन बताती थीं। दोनों की मुलाकात शामक डावर की डांस क्लासेज के दौरान हुई थी। तभी से वास्तविकता, शाहिद को अपना दिल दे बैठी थीं। लेकिन ये दीवानगी इतनी बढ़ गई थी कि वास्तविकता, शाहिद का पीछा करने लगीं, खुद को एक्टर की पत्नी बताया करती थीं। पीटीआई के मुताबिक साल 2012 में शाहिद ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वास्तविकता पंडित उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि जब वह अपने घर से निकलते हैं, तो वास्तविकता अक्सर उनका रास्ता रोक लेती हैं और उनकी कार के बोनट पर बैठ जाती हैं, और कहती हैं कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं। वह उनकी बिल्डिंग के बगल में एक घर में रहने लगी, खुद को उनकी पत्नी बताती हैं। उनकी कार का रास्ता रोकती है और यहां तक ​​कि उनकी शूटिंग के दौरान भी उनका पीछा करती है। इंडस्ट्री के लोग उन्हें साइको कहते थे। हालांकि, वास्तविकता अब सालों से गायब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें