s Jaishankar met the families of Indians sentenced to death in Qatar india relations - India Hindi News कतर में सजा-ए-मौत पाए भारतीयों के परिवारों से मिले एस जयशंकर, बताया क्या हुई बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newss Jaishankar met the families of Indians sentenced to death in Qatar india relations - India Hindi News

कतर में सजा-ए-मौत पाए भारतीयों के परिवारों से मिले एस जयशंकर, बताया क्या हुई बात

India-Qatar Relations: कतर में हिरासत में लिए गए ये भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी हैं। सभी को जासूसी के आरोप में बीते साल हिरासत में लिया गया था और हाल ही में सजा-ए-मौत सुनाई गई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 10:45 AM
share Share
Follow Us on
कतर में सजा-ए-मौत पाए भारतीयों के परिवारों से मिले एस जयशंकर, बताया क्या हुई बात

कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया है कि रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कतर में हिरासत में लिए गए ये भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी हैं। सभी को जासूसी के आरोप में बीते साल हिरासत में लिया गया था और हाल ही में सजा-ए-मौत सुनाई गई है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर उन्होंने लिखा, 'कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से सुबह मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस मामले को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मान रही है। बताया कि सरकार उनकी रिहाई के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में हम परिवारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'

कौन हैं ये भारतीय
हिरासत में लिए जाने से पहले अल दाहरा कंपनी में काम करते थे। अगस्त 2022 में हिरासत में लिए जाने वालों में कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश गोपकुमार का नाम शामिल है।

पीएम से दखल की अपील
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कमांडर तिवारी की बहन मीतू भार्गव ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है। ग्वालियर की रहने वाली भार्गव इन 8 भारतीयों में पहली रिश्तेदार हैं, जो रिहाई के लिए मदद मांगने सामने आईं हैं। उन्होंने कहा, 'हम रक्षा मंत्री से पहले मिले थे। बीते साल संसद में जयशंकर जी ने कहा था कि यह संवेदनशील मामला है और ये लोग हमारी प्राथमिकता हैं।'

उन्होंने बताया, 'लेकिन अब किसी और के हस्तक्षेप के लिए समय नहीं बचा है...। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। हम 8 पूर्व सैनिकों को वापस लाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।