<span class='webrupee'>₹</span>10 crore reduction in the expenditure of Rashtrapati Bhavan in Union Budget 2023 - India Hindi News केंद्रीय बजट में राष्ट्रपति भवन के खर्च में 10 करोड़ रुपये की कटौती, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia News<span class='webrupee'>₹</span>10 crore reduction in the expenditure of Rashtrapati Bhavan in Union Budget 2023 - India Hindi News

केंद्रीय बजट में राष्ट्रपति भवन के खर्च में 10 करोड़ रुपये की कटौती

सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट दस्तावेज के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के लिए और अन्य व्यय के वास्ते 90.14 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट में घोषित 84.8 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ अधिक है।

Pramod Kumar भाषा, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 09:56 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय बजट में राष्ट्रपति भवन के खर्च में 10 करोड़ रुपये की कटौती

सरकार ने 2023-24 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रपति भवन के व्यय मद में 36.22 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें कर्मचारियों का वेतन भी शामिल है। यह राशि चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों से 10 करोड़ रुपये कम है।
    
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट दस्तावेज के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के लिए और अन्य व्यय के वास्ते 90.14 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट में घोषित 84.8 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ रुपये अधिक है।
    
दस्तावेज़ से पता चलता है कि कुल आवंटन में से 60 लाख रुपये राष्ट्रपति के वेतन और भत्तों के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 53.32 करोड़ रुपये राष्ट्रपति सचिवालय के लिए और 36.22 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन सहित राष्ट्रपति भवन के अन्य व्यय के लिए है।
    
बजट दस्तावेज के मुताबिक, राष्ट्रपति सचिवालय के लिए आवंटन में 15.39 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।