नीतीश कुमार की जदयू तोड़ना चाहती थी RJD, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बड़े आरोप
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'याद कीजिए कि राजद नेताओं और पदाधिकारियों की तरफ से क्या कहा जा रहा था। महागठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी वे कहते थे कि जदयू 2024 तक खत्म हो जाएगी।'
बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि राजद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों को अपने दल में लाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, राजद ने आरोपों का खंडन किया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर ही विधायकों को हथियाने के आरोप लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौधरी ने कहा, 'याद कीजिए कि राजद नेताओं और पदाधिकारियों की तरफ से क्या कहा जा रहा था। महागठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी वे कहते थे कि जदयू 2024 तक खत्म हो जाएगी।' उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी घेरा। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र शर्मिंदा हो गया और जदयू को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी।'
ऐसे हुई भाजपा में वापसी
डिप्टी सीएम ने कहा, 'जदयू ने हमारे सामने प्रस्ताव रखा कि भाजपा नई सरकार बनाने में हमारा समर्थन करे। उनके नेता (पूर्व जदयू मंत्री संजय कुमार झा) प्रस्ताव लेकर हमारे पास आए थे।'
राजद का पलटवार
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन का कहना है, 'जब 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ी थी, तब उन्होंने भाजपा पर जदयू तोड़ने के आरोप लगाए थे। अब वे राजद पर आरोप लगा रहे हैं। हमारी पार्टी जनादेश में भरोसा करती है। भाजपा अपने साथी दलों के विधायकों को हथियाने का प्रयास करती है।'
उन्होंने कहा, 'उनके कुछ नेता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। नीतीश कुमार कह रहे हैं कि वह राजद के साथ काम नहीं कर पा रहे थे और अब सम्राट चौधरी नया बहाना लेकर आए हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि साथ बैठें और फैसला करें कि उन्हें क्या वजह बतानी चाहिए।'