मोदी जानते हैं जनता की नाड़ी, तभी मैंने बढ़ाई दाढ़ी... आठवले ने सुनाई मजेदार कविता; शाह भी खूब हंसे
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख ने कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्यों अब AAP को सपोर्ट कर रहे हैं। आपने 70 साल तक राज किया और खुद को संविधान को मानने वाला बताते हैं।'
दिल्ली सेवा बिल (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन-विधेयक, 2023) पर राज्यसभा में गरमा-गरम चर्चा हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस विधेयक का समर्थन किया है। उन्होंने दिल्ली सर्विस बिल की जरूरत बताई और इसके विरोध को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। आठवले ने कहा कि संविधान ने दिल्ली की केंद्र सरकार को जो अधिकार दिए हैं, उन्हें छीनने की कोशिश हो रही थी। इसलिए अमित भाई को ये बिल लाना पड़ा है।
रामदास आठवले संसद में मजेदार कविताएं सुनाने के लिए जाने जाते हैं। सोमवार को एक बार फिर उनका यही अंदाज देखने को मिला। आठवले ने दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर ऐसी कविता सुनाई जिसे सुनकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता खूब हंसे। रामदास आठवले की कविता कुछ इस प्रकार से है...
अमित भाई का इतना अच्छा आ गया है बिल
सामने वालों को हो रहा है फील
नरेंद्र मोदी के पास है इतनी अच्छी विल
दिल्ली में हो रही है शराब की डील।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बहुत अच्छी बन गई जोड़ी
फिर कांग्रेस और आप वालों की कैसे आगे जाएगी गाड़ी
नरेंद्र मोदी जानते हैं जनता की नाड़ी
इसीलिए तो मैंने बढ़ाई है दाढ़ी।
कांग्रेस क्यों कर रही AAP का समर्थन: आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख ने कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्यों अब AAP को सपोर्ट कर रहे हैं। आपने 70 साल तक राज किया और खुद को संविधान को मानने वाला बताते हैं। जब आप (कांग्रेस) सत्ता में थे, तब भी यह अधिकारी आरके पास था। दिल्ली में जब बीजेपी की सरकार थी तब भी यह अधिकार केंद्र के पास था। आज जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में है तब भी तो यह अधिकार केंद्र के पास है।' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल में मेरे अच्चे मित्र हैं। अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में वह शामिल हुए। यह अच्छी बात है।
'संविधान ने केंद्र को दिया दिल्ली का अधिकार'
रामदास आठवले ने कहा कि डॉ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडर ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन थे। सेंट्रल हॉल में रोज संविधान सभा होती थी। इस दौरान यह पास किया कि दिल्ली को हैंडल करने का पूरा अधिकार केंद्र सरकार के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बिल बहुत जरूरी है। इसलिए मैं इसका समर्थन करता हूं और इस पर विपक्ष के सपोर्ट की भी मांग करता हूं। विपक्षी गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए आठवले ने कहा, 'लोकतंत्र में साथ आने का अधिकार है। एक-दूसरे को हराने का अधिकार है। मगर, इस बिल को लेकर बिना मतलब के हंगामा करने की जरूरत नहीं है।'