Hindi Newsदेश न्यूज़Ramdas Athawale car meet Horrific accident picture giving testimony narrow escape - India Hindi News

रामदास अठावले की कार का भीषण एक्सिडेंट, तस्वीर दे रही हादसे की गवाही; बाल-बाल बचे

रामदास अठावले की कार गुरुवार को सतारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अठावले बाल-बाल बचे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा सतारा के वाई इलाके में हुआ।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 21 March 2024 08:28 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की कार गुरुवार को सतारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अठावले बाल-बाल बचे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा सतारा के वाई इलाके में हुआ। रामदास अठावले अपनी कार से सतारा से मुंबई की ओर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर में कार के बोनट वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गया है। सौभाग्य से इस दुर्घटना में रामदास अठावले को कोई चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद रामदास अठावले दूसरी गाड़ी से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें बुधवार के महाड कार्यक्रम के बाद अठावले कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए महाबलेश्वर गए थे। वह महाबलेश्वर में रुके भी थे। इसके बाद वह सतारा के वाई पहुंचे थे। जब वह वाई से मुंबई आ रहे थे तो खंडाला सुरंग में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है। अठावले के साथ उनकी पत्नी सीमा और उनकी सास (सीमा की मां) भी थीं। सौभाग्य से, दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अठावले
अठावले ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि वह आगामी चुनावों में शिरडी या सोलापुर सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं और भाजपा आलाकमान के साथ चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है। मैं शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं। मैं लोकसभा में आना चाहता हूं। मैं इस बारे में जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करूंगा और फैसला करूंगा।"

5 चरणों में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 
अठावले ने रविवार को कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिलने की उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे। बता दें अठावले पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में एक घटक है। महाराष्ट्र की 48 सीटों पर 5 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। यह चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच कराए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें