Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh bjp and congress ayodhya temple latest update - India Hindi News राम के दर्शन के लिए बिचौलिये नहीं चाहिए, न्योते को लेकर BJP पर बरसी कांग्रेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh bjp and congress ayodhya temple latest update - India Hindi News

राम के दर्शन के लिए बिचौलिये नहीं चाहिए, न्योते को लेकर BJP पर बरसी कांग्रेस

Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'एक राजनीतिक कार्यक्रम में मेरे और मेरे भगवान के बीच एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बिचौलिए बनकर बैठ जाएं, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे...।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on
राम के दर्शन के लिए बिचौलिये नहीं चाहिए, न्योते को लेकर BJP पर बरसी कांग्रेस

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 'बिचौलिया' करार दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी राम मंदिर का न्योता अस्वीकार कर चुके हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'एक राजनीतिक कार्यक्रम में मेरे और मेरे भगवान के बीच एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बिचौलिए बनकर बैठ जाएं, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे...। आप मेरे धर्म के ठेकेदार बने बैठे हैं और इससे बड़ा कोई भी पाप नहीं हो सकता है।'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है? किस तारीख को किस श्रेणी का व्यक्ति मंदिर जाएगा, क्या यह एक राजनीतिक दल तय करेगा? क्या एक राजनीतिक दल तय करेगा कि मैं अपने भगवान से मिलने कब जाऊं? न इंसान किसी को मंदिर में बुला सकता है और न इंसान किसी को मंदिर जाने से रोक सकता है।'

इस दौरान खेड़ा ने चार शंकराचार्यों की तरफ से न्योता ठुकराए जाने के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'किसी भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक विधि विधान होता है, धर्म शास्त्र होते हैं। चारों पीठों के शंकराचार्य स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती। ऐसे में अगर यह कार्यक्रम धार्मिक नहीं है, तो यह कार्यक्रम राजनीतिक है।'

चुनाव देखकर तारीख चुनने के आरोप
खेड़ा ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के चलते प्राण प्रतिष्ठा की तारीख चुनने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख का चुनाव नहीं किया गया है, बल्कि चुनाव देखकर तारीख तय की गई है। किसी एक व्यक्ति के राजनीतिक तमाशे के लिए हम अपने भगवान और आस्था के साथ खिलवाड़ होते हुए नहीं देख सकते।'

उन्होंने कहा, 'मंदिर निर्माण का कार्य विधिवत पूरा हो, लेकिन इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक दखल कोई भी भक्त बर्दाश्त नहीं करेगा।' प्रेस ब्रीफिंग के दौरान खेड़ा के साथ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी धर्म को निजी मामला बताया और भाजपा से सवाल किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।