rakesh tikait says kisan andolan will continue after bill of farm law repeal passed in lok sabha - India Hindi News आंदोलन जारी रहेगा... लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित होने के बाद भी बोले राकेश टिकैत, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsrakesh tikait says kisan andolan will continue after bill of farm law repeal passed in lok sabha - India Hindi News

आंदोलन जारी रहेगा... लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित होने के बाद भी बोले राकेश टिकैत

तीन कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा से पारित हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विधेयक को पेश किया, जिसे बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया। इस तरह कृषि कानूनों की वापसी को...

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्लीMon, 29 Nov 2021 12:44 PM
share Share
Follow Us on
आंदोलन जारी रहेगा... लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित होने के बाद भी बोले राकेश टिकैत

तीन कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा से पारित हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विधेयक को पेश किया, जिसे बिना चर्चा के ही पारित कर दिया गया। इस तरह कृषि कानूनों की वापसी को लेकर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सरकार ने पहला कदम बढ़ा दिया है। हालांकि अब भी गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के आंदोलनकारियों ने घर वापसी से इनकार किया है। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सरकार चाहती है कि देश में कोई आंदोलन ही न हो। उन्होंने कहा कि हम एमएसपी समेत तमाम अन्य मुद्दों पर किसी चर्चा के बिना आंदोलन से नहीं हटेंगे।'

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कानूनों की वापसी के बिल को लोकसभा से मंजूरी मिलने को लेकर कहा कि यह तो होना ही था। लेकिन आंदोलन खत्म करने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि फिलहाल आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून समेत कई अन्य मुद्दों पर अब बात किए जाने की जरूरत है और जब तक सरकार उन पर बात नहीं करती है, हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। टिकैत ने कहा कि लोकसभा से तीन कानूनों की वापसी के बिल पारित होने को हम उन 750 किसानों को समर्पित करते हैं, जो आंदोलन करते हुए शहीद हो गए।

— ANI (@ANI) November 29, 2021

राकेश टिकैत ने साफ कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा और इसे खत्म करना है या नहीं, इस पर 4 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में फैसला होगा। इस बीच सिंघु बॉर्डर पर भी पंजाब के 32 किसान संगठनों की मीटिंग हुई है, लेकिन उसमें भी घर वापसी को लेकर कोई फैसला होता नहीं दिखा है। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद कई किसानों ने कहा कि हम घर लौटने को तैयार हैं, लेकिन हमारी मांग एमएसपी गारंटी कानून की भी है। सरकार उस कानून को संसद से पारित करे तो हम वापसी के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।