Hindi Newsदेश न्यूज़rakesh tikait in favour kulwinder kaur who attacks kangana ranaut - India Hindi News

कंगना रनौत को थप्पड़ नहीं मारा, बहस हुई थी; कुलविंदर कौर के बचाव में राकेश टिकैत

टिकैत ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में कहा, 'कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर जो हुआ, वह एक बहस थी। उस बेटी ने कोई थप्पड़ नहीं मारा। कुलविंदर ने किसान आंदोलन को लेकर कंगना से सवाल पूछा था।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 June 2024 04:51 PM
share Share

भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ में सीआईएसएफ की एक सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। गुरुवार को हुई इस घटना पर देश भर में बहस तेज है। एक वर्ग ऐसा है, जो कंगना रनौत पर हमले के बहाने सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने आरोपी सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर का ही बचाव किया है। ऐसे ही लोगों में अब किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हैं। उन्होंने कुलविंदर कौर का समर्थन करते हुए कहा है कि हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी ने मारपीट नहीं की बल्कि कंगना से सवाल-जवाब ही किया था।

राकेश टिकैत ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में कहा, 'कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर जो हुआ, वह एक बहस थी। उस बेटी ने कोई थप्पड़ नहीं मारा। यह उस बात पर बहस थी कि किसान आंदोलन के दौरान उस लड़की की मां धरने पर थी। इसी को लेकर वह सवाल-जवाब कर रही थी।' किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले में उस लड़की से जितनी गलती हुई थी, उतनी धारा लगा दो। लेकिन नौकरी से सस्पेंड करने जैसी बात गलत है। उन्होंने कहा कि ऐक्शन की बजाय यह सोचिए कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं। 

टिकैत ने कहा कि पंजाब को खालिस्तानी कहना और उसका समर्थक कहना गलत है। वे लोग तो वहां से जीत कर आ रहे हैं। उनको आप जबरदस्ती दबा नहीं सकते। गौरतलब है कि गुरुवार को हुई इस घटना पर कुलविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इस पर कुलविंदर का कहना था कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं पर कहा था कि वे 100-100 रुपये के लालच में बैठी हैं। क्या कंगना रनौत खुद ऐसा करेंगी। वहां पर मेरी मां बैठी थी। कंगना रनौत के बयान से मैं आहत थी। वहीं टिकैत ने कहा कि उस बेटी की ही बात नहीं है, देश के तमाम सैनिक नाराज हैं। देश में जय जवान जय किसान का नारा लगता है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें