राजस्थान के CM अशोक गहलोत बोले, भाजपा के कुछ नेता नहीं कहते कि हॉर्स ट्रेडिंग हो
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम को लेकर मचे बवाल की गूंज प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई पड़ रही है। भाजपा पर सरकार गिराने के लग रहे आरोपों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर सभी को...
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम को लेकर मचे बवाल की गूंज प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई पड़ रही है। भाजपा पर सरकार गिराने के लग रहे आरोपों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि भाजपा के कुछ नेता नहीं कहते कि हॉर्स ट्रेडिंग हो। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कैलाश मेघवाल और सिंघवी ये सभी मेच्योर नेता हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर हमला बोलते हुए कहा कि न्यायालय से हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। बहुमत हमारे साथ में है, हमें कोई दिक्कत नहीं है, उनकी पार्टी के लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं से मिलकर जो राजनीति हो रही है, ये कदम बीजेपी के लिए आत्मघाती होगा।
उन्होंने कहा कि, बीजेपी में कई नेता ऐसे हैं जो बहुत मेच्योर हैं, समझदार हैं, अनुभवी हैं, वो कहते हैं कि भैरो सिंह शेखावत जी के समय भी इस प्रकार की हॉर्स ट्रेडिंग करवाई गई थी। उस समय मैं हमारे प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव जी के पास गया था। उस वक्त भंवर लाल शर्मा मेरे पास आए थे। तब मैंने कहा था कि मैं ऐसे कामों में शरीक नहीं हूं. एक वक्त वो था और आज बीजेपी के कुछ नेता स्थानीय दिल्लीवालों को भी इम्प्रेस करने के लिए नाटक कर रहे हैं, जो सबके सामने आ चुका है।