Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi personal attack to om birla you bow down to narendra modi - India Hindi News

नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते वक्त आप झुकते हैं और मेरे आगे तनते हैं, स्पीकर ओम बिरला से राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि आप जब नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हैं तो झुक जाते हैं, लेकिन मैं मिलता हूं तो तनकर खड़े रहते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 10:41 AM
share Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला पर ही निजी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि आप जब पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हैं तो झुक जाते हैं, लेकिन मुझसे मिलने के दौरान सीना तानकर खड़े होते हैं। लोकसभा के स्पीकर को निष्पक्ष होना चाहिए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया कि मेरे संस्कार सिखाते हैं कि बड़ों के आगे झुककर बात करनी चाहिए और समान उम्र के लोगों के साथ बराबर का व्यवहार रखना चाहिए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं। मेरे संस्कार सिखाते हैं कि बड़ों के आगे झुककर नमस्कार करो और जरूरी हो तो पैर छूकर सम्मान करो। वहीं अपने बराबर के और छोटे लोगों से बराबरी का व्यवहार करो।

स्पीकर ओम बिरला के जवाब पर भी राहुल गांधी चुप नहीं हुए और पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री बड़े हैं, लेकिन लोकसभा में आप स्पीकर हैं। मैं और पूरा विपक्ष आपके आगे झुकेगा। इस तरह राहुल गांधी ने स्पीकर पर निजी हमला बोला और इसका सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध जताया। इस दौरान राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी निशाने पर लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि सुबह राजनाथ सिंह जी मिले थे और उन्होंने मुस्कुरा कर मेरा हालचाल लिया। अब जब सदन में बैठे हैं तो गंभीर हैं। ऐसा इसलिए कि नरेंद्र मोदी के आगे मुझसे बात करने से डरते हैं। ऐसा ही हाल नितिन गडकरी जी का भी है। राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग पूरे देश में डर फैलाते हैं और पार्टी के अंदर भी इन्होंने डर कायम कर रखा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हमने उनसे सीखते हुए विपक्ष की लड़ाई लड़ी है। यही नहीं इस दौरान भगवान शिव की अभयमुद्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमें अहिंसा सिखाते हैं, लेकिन खुद को हिंदू कहने वाले लोग पूरे दिन हिंसा-हिंसा करते हैं। 

हिंदू कहने वाले करते हैं हिंसा-हिंसा; राहुल के बयान पर बवाल

उनके इस बयान पर लोकसभा में हंगामा बरप गया। खुद पीएम नरेंद्र मोदी सीट पर खड़े हुए और कहा कि किसी समाज को हिंसक कहना सही नहीं है। इसके अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह ने मांग की कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। स्पीकर ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि किसी समाज के बारे में आपत्तिजनक बातें नहीं करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें