Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi loksabha speech attack pm narendra modi and compares him with lord shiva - India Hindi News

भगवान शिव और हिंदुओं पर क्या बोल गए राहुल गांधी कि मचा संसद में हंगामा, PM मोदी भी उठ खड़े हुए

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी।  इसका परिणाम चुनाव में दिखा है। उन्होंने कहा कि हमारे कई नेताओं को जेल में डाला गया। मेरे ऊपर 20 मुकदमे दर्ज किए गए।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी।  इसका परिणाम चुनाव में दिखा है। उन्होंने कहा कि हमारे कई नेताओं को जेल में डाला गया। एक नेता तो अभी ही जेल से निकले हैं और एक अब भी बंद हैं। उनका इशारा अरविंद केजरीवाल की ओर था। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे ऊपर भी हमला किया गया और यह सब देश के प्रधानमंत्री के आदेश पर किया गया। मेरे ऊपर 20 से ज्यादा केस दर्ज हुए और दो साल की सजा सुनाई गई। मेरा घर छीन लिया गया और मीडिया में 24 घंटे मेरे खिलाफ प्रचार चला। मुझसे 55 घंटों तक पूछताछ की गई। जब यह समाप्त हुई तो अफसर ने ऑफ कैमरा मुझसे कहा कि आप 55 घंटों तक बैठे रहे, लेकिन आप हिलते क्यों  नहीं। आप तो पत्थर जैसे हैं। 

इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हम भगवान की शरण में थे। इसी से हमें इन हालातों से लड़ने में मदद मिली। भगवान शिव के आशीर्वाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जहर पी लिया था और नीलकंठ हो गए थे। उसी से विपक्ष ने सीखा और हम जहर पीते रहे। उन्होंने शिवजी के तीन प्रतीकों का जिक्र करते हुए कहा कि त्रिशूल हमें अहिंसा का संदेश देता है। इसके अलावा उनकी अभयमुद्रा में जो हाथ उठता है, वह कांग्रेस के ही सिंबल जैसा है। 

खुद को हिंदू कहने वाले हर वक्त हिंसा-हिंसा करते हैं; इस पर हंगामा

यही नहीं राहुल गांधी ने इस्लाम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पैगंबर कहते हैं कि ईश्वर हमारे साथ है और हमें डरना नहीं है। इस तरह इस्लाम में भी डर से दूर रहने का संदेश दिया गया है। राहुल गांधी ने इस दौरान सिख पंथ के गुरु नानक की भी तस्वीर दिखाई। इस दौरान राहुल गांधी ने भगवान शिव की अभयमुद्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह संदेश देते हैं कि डरो और डराओ मत। वह ऐसा संदेश देते हैं, जबकि खुद को हिंदू कहने वाले लोग पूरे दिन हिंसा-हिंसा करते हैं। हिंदू को हिंसा से जोड़ने वाली बात पर भाजपा के सांसद हंगामा करने लगे और इस समाज का अपमान बताया। यही नहीं खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बीच दखल दिया और उन्होंने खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना अपमान है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू का मतलब भाजपा और आरएसएस ही नहीं होता।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी नसीहत, अमित शाह भी भड़के

यही नहीं होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी इस पर सख्त ऐतराज जताया और कहा कि राहुल गांधी क पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमें संवेदनशीलता रखनी चाहिए और किसी समाज के बारे में ऐसी टिप्पणी करने को मैं गलत मानता हूं। आपत्तिजनक बातों से आपको बचना होगा। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग डर फैला रहे हैं और इन्हें अयोध्या से भी संदेश आया है कि डर न फैलाएं। इस पर भी जब राहुल गांधी शांत नहीं रहे तो अमित शाह फिर खड़े हुए और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्या इन लोगों पर नियम लागू नहीं होते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें