यह चुनाव आपके लिए नहीं, कर्नाटक का है; PM मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आप कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए आए थे, लेकिन कर्नाटक की ही कोई बात नहीं की। इसकी बजाय सिर्फ अपने बारे में ही बात करते रहे।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री की ओर से कांग्रेस पर 91 बार खुद को गालियां देने का आरोप लगाया गया था। इसे लेकर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव कर्नाटक का हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने बारे में बात कर रहे हैं। तुमकुर जिले के तुरुवेकेरे में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'आप कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए आए थे, लेकिन कर्नाटक की ही कोई बात नहीं की। इसकी बजाय सिर्फ अपने बारे में ही बात करते रहे।'
राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव आपके बारे में नहीं है। कर्नाटक और उसके लोगों के लिए हो रहा है।' उन्होंने कहा कि यह इलेक्शन किसी एक शख्स पर नहीं हो रहा है। नरेंद्र मोदी इस चुनाव का मुद्दा नहीं हैं। प्रधानमंत्री को इस बात को समझना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, 'आपने कहा कि कांग्रेस ने आपको 91 बार गालियां दी हैं। लेकिन आपने कर्नाटक के बारे में कोई बात नहीं की।' राहुल गांधी ने इस दौरान कर्नाटक में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपने कर्नाटक में बीते तीन सालों से चले आ रहे 40 पर्सेंट कमीशन को लेकर क्या किया?'
वायनाड के पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने तो अपने भाषणों में कभी सीएम बोम्मई या फिर बीएस येदियुरप्पा का भी नाम नहीं लिया। हर स्पीच में वह खुद के बारे में ही बात करते रहे। इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने भी सीधे पीएम मोदी पर ही हमला बोला था। प्रियंका गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को मेरे भाई राहुल गांधी से सीखना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैंने पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा है, जो कहता है कि मुझे गालियां दी जा रही हैं। पीएम के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है बल्कि खुद के बारे में जो कहा गया, उसकी सूची है। मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए। जो कहता है कि गाली क्या मैं देश के लिए गोली भी खा लूंगा।'