Punjabi singer Shubh Indira Gandhi assassination hoodie blames the audience - India Hindi News इंदिरा गांधी की हत्या वाली हुडी दिखाकर फंसा पंजाबी सिंगर शुभ, अब दर्शकों पर फोड़ा ठीकरा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश NewsPunjabi singer Shubh Indira Gandhi assassination hoodie blames the audience - India Hindi News

इंदिरा गांधी की हत्या वाली हुडी दिखाकर फंसा पंजाबी सिंगर शुभ, अब दर्शकों पर फोड़ा ठीकरा

खालिस्तान के कथित समर्थन के कारण उनका भारत दौरा रद्द कर दिया गया था। ताजा विवाद 29 अक्टूबर को लंदन में एक म्यूजिक प्रोग्राम के बाद भड़का, जब गायक ने हुडी पकड़ ली।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 05:48 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरा गांधी की हत्या वाली हुडी दिखाकर फंसा पंजाबी सिंगर शुभ, अब दर्शकों पर फोड़ा ठीकरा

पंजाबी सिंगर शुभ एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार विवाद एक हुडी को लेकर है। शुभ ने अपने म्यूजिक कंसर्ट में एक ऐसी हुडी पकड़ी हुई थी जिसमें पंजाब का नक्शा छपा था और उस पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख और तस्वीर छपी थी। हुडी को दिखाने के लिए आलोचनाओं का सामने कर रहे शुभ ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने इस हरकत का ठीकरा अपने दर्शकों पर फोड़ा है। इसमें उन्होंने कहा कि यह (हुडी) दर्शकों में से किसी ने उन पर फेंकी थी। शुभ ने यह भी कहा है कि चाहे वह कुछ भी कर लें लेकिन लोग उनके खिलाफ ही बातें करते हैं।

पंजाबी गायक सितंबर में भी विवाद के केंद्र में थे, जब खालिस्तान के कथित समर्थन के कारण उनका भारत दौरा रद्द कर दिया गया था। ताजा विवाद 29 अक्टूबर को लंदन में एक म्यूजिक प्रोग्राम के बाद भड़का, जब गायक ने हुडी पकड़ ली। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए सिंगर ने लिखा, "चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो के दौरान दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके थे।" 

शुभ ने कहा कि उनकी टीम ने कॉन्सर्ट पर कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा, "मैं वहां परफॉर्म करने के लिए गया था, न कि यह देखने के लिए कि मुझ पर किसने क्या फेंका और उस पर क्या (लिखा) है। टीम ने परफॉर्मेंस के लिए पिछले कुछ महीनों से बहुत कड़ी मेहनत की है। आप सभी नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें।"

इंटरनेट पर कई लोगों ने म्यूजिक प्रोग्राम के तुरंत बाद सिंगर पर निशाना साधा। हालांकि सिंगर ने कई दिनों तक इस पर चुप्पी बनाए रखी थी। कुछ हैंडल्स ने यह भी दावा किया था कि हुडी पर पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से संबंधित कुछ भी नहीं था और उस पर केवल पंजाब का नक्शा था। सितंबर में, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा राजनयिक विवाद के मद्देनजर, शुभ की एक पुरानी पोस्ट पर लोगों ने बुकमायशो का बहिष्कार करने की धमकी दी, जिसके बाद उनका भारत दौरा रद्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।