PULWAMA TERROR ATTACK: साध्वी प्राची बोलीं- चुनाव से पहले जंग की तारीख तय करें
पुलवामा में शहीद शामली के जवान अमित श्रद्धांजलि देने पहुंचीं साध्वी प्राची ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि अब चुनाव की...
पुलवामा में शहीद शामली के जवान अमित श्रद्धांजलि देने पहुंचीं साध्वी प्राची ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि अब चुनाव की तारीख से पहले जंग की तारीख तय होनी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक रूप से कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इनका नार्को टेस्ट होना चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा कि आतंकियों ने जो कायराना हमला हिंदुस्तान के सैनिकों पर किया है, इसका एक ही इलाज है खून का बदला खून।
साध्वी ने कहा कि अब तक हिन्दुस्तान चुप था, अब आक्रोश में है। जब तक आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा नहीं जाएगा, पाकिस्तान को तबाह नहीं किया जाएगा तब तक वो बाज नहीं आएगा। इसलिए अब चुनाव नहीं, बल्कि जंग की तारीख तय होनी चाहिए। इस दौरान वह कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूकीं।