Hindi Newsदेश न्यूज़PULWAMA TERROR ATTACK Karachi bakery attacked by people

PULWAMA TERROR ATTACK: लोगों के गुस्से का शिकार हुआ कराची बेकरी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के गुस्से का शिकार बेंगलुरु की मशहूर ‘कराची बेकरी’ को होना पड़ा। कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात इस स्टोर के नाम में एक पाकिस्तानी शहर का नाम होने के...

एजेंसियां बेंगलुरु।Sun, 24 Feb 2019 12:08 AM
share Share

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के गुस्से का शिकार बेंगलुरु की मशहूर ‘कराची बेकरी’ को होना पड़ा। कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात इस स्टोर के नाम में एक पाकिस्तानी शहर का नाम होने के कारण हंगामा शुरू कर दिया।

शाम करीब 8 बजे दर्जनों लोग इंदिरानगर में 100 फीट रोड पर स्थित बेकरी में पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। इन लोगों की मांग थी कि बेकरी के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाया जाए।

प्रदर्शनकारियों के किसी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि नहीं हुई है। इन लोगों ने साइनबोर्ड पर लिखे ‘कराची’ शब्द को ढकने के लिए मजबूर किया। इन लोगों ने बेकरी के ऊपर तिरंगा भी लहरा दिया।

हालांकि बेकरी के मैनेजर ने सफाई दी कि यह सिर्फ ब्रांड नाम है। इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। 53 साल पहले एक सिंधी परिवार के खानचंद रामनामी ने हैदराबाद में कराची बेकरी शुरू की थी। उसकी शाखाएं कई शहरों में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें