PULWAMA TERROR ATTACK: आतंकियों को तीन बार बदलना पड़ा था अपना प्लान, हमला पहले करने की थी योजना
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले से लाल रंग की ईको कार टकराई थी। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि वह दो मिनट तक सीआरपीएफ...
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले से लाल रंग की ईको कार टकराई थी। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि वह दो मिनट तक सीआरपीएफ जवानों के काफिले के साथ चलता रहा था।
सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने अपने भतीजे उस्मान हैदर की मौत का बदला लेने के लिए यह आतंकी हमला कराया था। मसूद का भतीजा पिछले साल 31 अक्तूबर को मुठभेड़ में मारा गया था।
तीन बार कोशिश नाकाम रही
यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने पहले कैंप पर या बारूदी सुरंग बिछाकर सुरक्षाबलों पर हमला करने की साजिश रची थी। आतंकियों की कैंप पर हमले की कोशिश तीन बार नाकाम रही। इन कोशिशों में जैश के 12 आतंकी मारे गए थे। जैश ने पहले जनवरी में विस्फोटक से भरी गाड़ी के जरिए हमले की साजिश रची थी, लेकिन भारी बर्फबारी ने उसके मंसूबे नाकाम कर दिए।
...नापाक मंसूबे कामयाब
बताया जा रहा है कि जैश 9 फरवरी को हमला करना चाहता था। इस दिन आतंकी अफजल गुरू की बरसी थी, लेकिन उस दिन बर्फबारी से श्रीनगर हाईवे बंद होने की वजह से उसकी ये नापाक कोशिश नाकाम हो गई थी। हालांकि 14 फरवरी को उसके नापाक मंसूबे कामयाब हो गए।