PULWAMA TERROR ATTACK: हिन्दुस्तानी मुस्लिमों ने पाकिस्तानियों को भेजा सख्त पैगाम
पुलवामा आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान के मुस्लिमों में पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रति खासा रोष है। न्यू आगरा स्थित मजार शहीद ए सालिस की ओर से चार दिवसीय सालाना मजलिस में इस बार पाकिस्तान से आने वाले...
पुलवामा आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान के मुस्लिमों में पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रति खासा रोष है। न्यू आगरा स्थित मजार शहीद ए सालिस की ओर से चार दिवसीय सालाना मजलिस में इस बार पाकिस्तान से आने वाले जायरीन का बहिष्कार किया गया है। मजार की ओर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है। साथ ही पाकिस्तान से आने वाले जायरीन को फैक्स भेजकर मना कर दिया गया है।
शिया समुदाय की इस मजार पर चार दिवसीय सालाना मजलिस हर वर्ष होती है। 21 फरवरी से मजलिस का दौर शुरू हो गया है। मजलिस में कश्मीर के जायरीन की संख्या इक्का दुक्का ही है, जबकि हर वर्ष कश्मीर से सैकड़ों जायरीन आते हैं।
पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तान के बदले माहौल को देखते हुए पाकिस्तान से आने वाले जायरीन को मजार की तरफ से फैक्स भेजकर आने से रोक दिया गया है। वहीं हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश से आने वाले जायरीन की संख्या अच्छी है।
पुलवामा का असर मजलिस पर पड़ा है। कश्मीर से आने वाले जायरीन नहीं आए हैं, जबकि पाकिस्तान के आने वाले जायरीन को आने से रोक दिया गया है। -हसन शाकिर रिजवी, सदस्य, इस्ताबालिया कमेटी