president not invited in parliament inaugration is discrimination says udhaynidhi stalin - India Hindi News राष्ट्रपति को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया, यह भेदभाव ही तो है; सनातन पर फिर बोले उदयनिधि, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़president not invited in parliament inaugration is discrimination says udhaynidhi stalin - India Hindi News

राष्ट्रपति को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया, यह भेदभाव ही तो है; सनातन पर फिर बोले उदयनिधि

भेदभाव का उदाहरण पूछे जाने पर तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया। यह जाति के आधार पर भेदभाव का सबसे ताजा उदाहरण है। 

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नैWed, 6 Sep 2023 12:13 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रपति को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया, यह भेदभाव ही तो है; सनातन पर फिर बोले उदयनिधि

सनातन धर्म को खत्म करने की वकालत करने पर घिरे उदयनिधि स्टालिन अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं है। तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे कई बार दोहरा चुके हैं कि मैं अपनी बात पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि यदि सनातन धर्म में भेदभाव है तो फिर उसके खिलाफ मैं बोलूंगा। यही नहीं मीडिया की ओर से भेदभाव का उदाहरण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया। यह जाति के आधार पर भेदभाव का सबसे ताजा उदाहरण है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।