POCSO is being misused Brijbhushan Singh got angry said - will change the law - India Hindi News POCSO का हो रहा बेजा इस्तेमाल, केस दर्ज होने पर भड़के बृजभूषण सिंह, बोले- बदलवाएंगे कानून, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़POCSO is being misused Brijbhushan Singh got angry said - will change the law - India Hindi News

POCSO का हो रहा बेजा इस्तेमाल, केस दर्ज होने पर भड़के बृजभूषण सिंह, बोले- बदलवाएंगे कानून

बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कह दिया कि 'इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।' खास बात है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 May 2023 10:54 AM
share Share
Follow Us on
POCSO का हो रहा बेजा इस्तेमाल, केस दर्ज होने पर भड़के बृजभूषण सिंह, बोले- बदलवाएंगे कानून

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब POCSO एक्ट पर भड़क गए हैं। खास बात है कि सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कानून का देशभर में गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि 'इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।' खास बात है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं।

सिंह ने कहा, 'इस कानून का गलत इस्तेमाल बच्चों और बड़ों के खिलाफ हो रहा है। यहां तक कि अधिकारी भी इस दुरुपयोग से अछूते नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'संतों की अगुवाई में हम सरकार को कानून बदलने पर मजबूर कर देंगे।' कैसरगंज से सांसद सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जून को बड़ी रैली की तैयारी कर रहे हैं।

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस अब तक दो एफआईआर दर्ज कर चुकी है। उनपर नाबालिग पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई स्टार रेसलर ने सिंह पर कई महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए हैं।

सिंह ने आगामी पांच जून को अयोध्या में संतों की रैली का आह्वान किया है जिसमें उन्होंने 11 लाख संतों के पहुंचने का दावा किया है। इसी रैली की तैयारी को लेकर आज सिंह ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने दोहराया है कि पहलवानों की तरफ से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। साथ ही उन्होंने नार्को टेस्ट को लेकर भी पहलवानों को चुनौती दी थी।