रफ्तार के शौकीन ऋषभ पंत के पहले भी कटे चालान, दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की जब्ती शुरू, पढ़ें टॉप-5 न्यूज
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती जा रही टेंशन के बीच भारत सरकार ने गुरुवार को बेहद अहम कदम उठाते हुए छह देशों से आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी मां के निधन का अपने आधिकारिक कार्यक्रमों पर असर नहीं पड़ने दिया। मां का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों के भीतर, मोदी ने अहमदाबाद राजभवन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस व कोलकाता में अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। पढ़ें शुक्रवार शाम की टॉप-5 न्यूज...
हर पल का उपयोग राष्ट्र निर्माण में... मां के निधन के बाद बोले PM
मां हीराबेन के निधन के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले से तय कार्यक्रमों को स्थगित नहीं किया। सुबह ही अहमदाबाद पहुंचने के बाद वह मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मां को अंतिम विदाई दी और फिर गुजरात राजभवन पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने संबोधन भी दिया। मां हीरा बा के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन था। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना की बढ़ती टेंशन के बीच सरकार का बड़ा फैसला
चीन में कोरोना वायरस के तांडव ने आम लोगों से लेकर सरकार तक को परेशान कर दिया है। जापान समेत कई अन्य देशों में भी हाल के समय में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना को लेकर बढ़ती टेंशन के बीच भारत सरकार ने गुरुवार को अहम कदम उठाते हुए छह देशों से आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है। नए साल से यह फैसला लागू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में पुराने वाहनों को जब्त करने का अभियान शुरू
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप लागू होने के बाद अब परिवहन विभाग ने अपनी उम्र पूरी कर चुके पुराने वाहनों को कॉलोनी, सोसायटी और पार्किंग स्थलों से जब्त करना शुरू कर दिया है। शनिवार से अभियान की शुरुआत हो चुकी है। विभाग का कहना है कि पहले दिन काफी वाहनों की जानकारी मिली है, जिनकी सोमवार से पार्किंग और सोसायटी से जब्ती शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सड़कों पर भी पुराने वाहनों को जब्त करने का अभियान भी चलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
रफ्तार के सौदागर ऋषभ! पहले भी कट चुके चालान
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान उस वक्त बाल बाल बच गई जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। हरिद्वार जिले के मंगलोर में हुई दुर्घटना में 25 वर्षीय ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पंत की कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। इस बीच पंथ की ड्राइविंग स्टाइल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले भी तेज स्पीड के कारण पंत का चालान कट चुका है। पढ़ें पूरी खबर
कड़कड़ाती ठंड में होगा नए साल का जश्न!
भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक अगले चार से पांच दिन तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानों में घना कोहरा छाया रहेगा। यानी, नए साल का जश्न कड़कड़ाती ठंड में बीतने का अनुमान है। इसके अलावा एक जनवरी से ठंडी हवाओं के चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मिनिमम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। पढ़ें पूरी खबर