पहले राजकीय दौरे पर अमेरिका रवाना हुए PM मोदी, बिहार-झारखंड में मानसून ने ली एंट्री; चीन संग रिश्ते सुधार रहा US, 5 टॉप खबरें
पीएम न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। इसके अलावा US राष्ट्रपति के साथ डिनर और अमेरिकी संसद को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। रवानगी से पहले उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। पीएम न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर और अमेरिकी संसद को संबोधित भी करेंगे। इधर, भारी तपिश के बीच मानसून ने बिहार-झारखंड के लोगों को राहत दी है। मानसून की एंट्री इन दोनों राज्यों में हो चुकी है। पढ़िए, आज सुबह की टॉप पांच खबरें...
बाइडेन संग प्राइवेट डिनर और 6 बड़ी डील... अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। जाने से पहले उन्होने ट्वीट किया, "यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह शामिल हैं। साथ ही जो बाइडेन और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में संबोधन करने के अलावा और भी बहुत कुछ है।" यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
ब्लिंकन की शी जिनपिंग से बंद कमरे में मुलाकात; चीनी FM से 6 घंटे बात
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के मकसद से चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी और इसे यात्रा की सफलता के लिए अहम समझा जा रहा था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
मॉनसून की बिहार-झारखंड में एंट्री, UP को 2 दिनों में मिलेगी खुशखबरी
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों समेत देश के कई हिस्सों में प्री मॉनसून बारिश ने राहत प्रदान की है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि जहां झारखंड में मॉनसून पहुंच गया है, वहीं मंगलवार से बिहार में बारिश की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों के भीतर मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में लगाया रोमांच का तड़का, आखिरी दिन कौन मारेगा बाजी?
एशेज 2023 का रोमांच पहले मैच से ही चरम पर है। बर्मिंघम में जारी मैच के आखिरी दिन जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की दरकार होगी, वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज में विजयी आगाज करने से 7 विकेट दूर है। चौथे दिन इंग्लिश टीम ने कंगारुओं के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में यह लक्ष्य आसान दिखाई दे रहा था, मगर दिन के अंत होते-होते स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट कर मैच में रोमांच का तड़का लगा दिया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
तारक मेहता के निर्माता असित मोदी सहित 3 के खिलाफ FIR, यौन शोषण का आरोप
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है। उनके साथ शो के दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। असित मोदी पिछले कुछ समय से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन पर एक एक्ट्रेस ने एफआईआर की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।