दिल्ली में मौसम सुहाना, अदाणी के लौटे अच्छे दिन; संसद उद्घाटन में शामिल होने से 4 दलों का किनारा; टॉप 5 न्यूज
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी तकरार अब बहिष्कार तक आ गई है। खबर है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), सीपीएम और सीपीआई ने समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहाना बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के भी अच्छे दिन लौट आए हैं। वह फिर से एशिया के दूसरे सबसे रईस आदमी बन गए हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की सुबह का पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम सुहाना, काली घटा छाई
लू के थपेड़ों का सामना कर रही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह के वक्त मौसम सुहाना बना हुआ है और आसमान में काले बादल भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। बारिश और आंधी को देखते हुए 24 और 25 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें, पूरी खबर...
संसद के उद्घाटन पर जारी है रार, अब तक 4 दलों ने किया किनारा
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी तकरार अब बहिष्कार तक आ गई है। खबर है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), सीपीएम और सीपीआई ने समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कुछ और विपक्षी दल भी कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पढ़ें, पूरी खबर...
अदाणी के लौटे अच्छे दिन, फिर बने एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के अच्छे दिन लौटने लगे हैं। हिंडनबर्ग के झटके से उबरकर अडानी अब एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं। अडानी ने झोंग शानशान को पछाड़ का फिर से यह रुतबा हासिल कर लिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब 23 स्थान से छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें, पूरी खबर...
क्या धोनी इस IPL के बाद रिटायरमेंट लेंगे? जानिए उनका जवाब
महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर 1 को जीतने के बाद कहा कि वह नहीं जानते कि अगले साल उनकी वापसी आईपीएल में होगी या नहीं, लेकिन एक बात जरूर तय है कि वह हमेशा सीएसके के लिए तैयार रहेंगे। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। पढ़ें, पूरी खबर...
अब खुलेगा आदित्य की मौत का राज, पोस्टमॉर्टम पूरा
अभिनेता, मॉडल व कास्टिंग निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत मुंबई के अंधेरी स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में सोमवार को मृत पाए गए थे। आदित्य की मौत ने मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। आदित्य की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं और मुंबई पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय आदित्य राजपूत की पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से तबीयत ठीक नहीं थी, वहीं मौत की वजह पर उन्होंने कहा था कि उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि अब आदित्य का पोस्टमॉर्टम हो गया है। पढ़ें, पूरी खबर...