फैक्ट चेक: गर्म पानी में नमक-सिरका मिलाकार गरारे करना नहीं है कोरोना वायरस का इलाज
कोरोना वायरस की दहशत जारी है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के फेक न्यूज भी शेयर किए जा रहे हैं। लक्षण से लेकर उपचार तक की कई भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की का जा रही है। केंद्र सरकार भी...
कोरोना वायरस की दहशत जारी है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के फेक न्यूज भी शेयर किए जा रहे हैं। लक्षण से लेकर उपचार तक की कई भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की का जा रही है। केंद्र सरकार भी लगातार ऐसे संदेशों पर नजर बनाए हुई है।
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ऐसे संदेशों का फैक्ट चेक कर रही है। पीआईबी ने ट्वीट कर कहा है, 'भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोरोना वायरस का इलाज गर्म पानी में नमक और सिरका मिलाकार गरारा करने से किया जा सकता है।'
विभाग का कहना है कि यह फेक न्यूज है, जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। साथ ही लोगों से कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रामाणिक जानकारी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनहित में जारी।
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को चौबीसों घंटे काम करने वाला एक टोल-फ्री राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया। इसपर संक्रमण से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जारी हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 भी चालू रहेगा। टोल-फ्री नंबरों के अलावा मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन ईमेल आईडी ncov2019@gmail.com. भी जारी की है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में 17 विदेशी शामिल है।