PFI ट्रेनिंग की RSS शाखा से तुलना, दलेर मेहंदी को दो साल की जेल, पढ़ें टॉप 5 न्यूज
पटना में पीएफआई दफ्तर पर पुलिस छापे से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासे में एसएसपी ने इसकी तुलना आरएसएस से की है। दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में जेल भेज दिया गया है। पढ़ें, टॉप 5 अपडेट्स,,,

पटना में पीएफआई दफ्तर पर पुलिस छापे से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासे के सिलसिले में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस की शाखा से की है। पटियाला की एक अदालत के आदेश पर पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को साल 2003 में उनके खिलाफ दर्ज एक मानव तस्करी मामले में जेल भेज दिया गया है। 'असंसदीय शब्दों' को लेकर मचे बवाल पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। पढ़ें, शाम तक के टॉप 5 अपडेट्स...
पटना SSP ने PFI ट्रेनिंग की तुलना RSS शाखा से की
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) दफ्तर पर पुलिस छापे से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासे के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस की शाखा से करने से राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है। बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी से माफी की मांग की है या फिर भारतीय पुलिस सेवा - आईपीएस - से इस्तीफा देकर खुली राजनीति करने की नसीहत दी है। पूरी खबर पढ़ें।
दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में 2 साल की जेल
पटियाला की एक अदालत के आदेश पर पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को साल 2003 में उनके खिलाफ दर्ज एक मानव तस्करी मामले में जेल भेज दिया गया है। मेहंदी की ओर से गुरुवार को अदालत में सजा के खिलाफ अपील दायर की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में मौजूद मेहंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
'कोई भी शब्द बैन नहीं हुआ है', असंसदीय शब्दों पर लोकसभा अध्यक्ष की सफाई
'असंसदीय शब्दों' को लेकर मचे बवाल पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी शब्द पर बैन नहीं लगा है। कार्यवाही से हटाए जाने वाले शब्दों के चयन को लेकर विवाद पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह 1959 से जारी एक नियमित प्रथा है। उन्होंने कहा, "किसी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।" पूरी खबर पढ़ें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस दौरे पर रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें।
मोहम्मद जुबैर की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी- यूपी में दर्ज 6 FIR रद्द करने की मांग
ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर उत्तर प्रदेश में दर्ज 6 एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के गठन को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पूरी खबर पढ़ें।